ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती‌ उर्दू, अरबी~फारसी विश्वविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी~फारसी विश्वविद्यालय, तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में 2010 में स्थापित एक राजकीय विश्वविद्यालय है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के नाम में आंशिक परिवर्तन करके इसका नाम 'ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय' कर दिया गया।

गौरतलब है कि गत वर्ष के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय के नाम से 'उर्दू, अरबी~फारसी' हटाने का सुझाव दिया था।

वर्तमान कुलपति एन बी सिंह( नरेंद्र बहादुर सिंह) है।



[1][2]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "List of State Universities as on 18.09.2017" (PDF). University Grants Commission. 18 September 2017. मूल (PDF) से 28 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 September 2017.
  2. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 13 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 नवंबर 2018.

बाहरी लिंक[संपादित करें]