एकोत्तर आगम (पारम्परिक चीनी भाषा में : 增壹阿含經; फीनयीन: zēngyī-ahánjīng) एक प्राचीन बौद्ध संस्कृत ग्रन्थ है जिसका वर्तमान में केवल चीनीअनुवाद (Taishō Tripiṭaka 125) ही प्राप्त होता है। एकोत्तर आगम, संस्कृत में रचित सूत्रपिटक के चार आगमों में से एक आगम है।