सामग्री पर जाएँ

इम्पीरियल इकाईयाँ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारत में सरकारी रूप से मीटरी पद्धति अपनाई जा चुकी है लेकिन पारम्परिक रूप से इम्पीरियल इकाईयों का प्रयोग जारी है। लद्दाख़ के खारदोंग ला दर्रे पर लगे इस चिह्न में ऊँचाई फ़ुट में लिखी हुई है जो एक इम्पीरियल इकाई है

इम्पीरियल इकाईयाँ (imperial units) ब्रिटेन में आरम्भ हुई एक मापन प्रणाली है जो समय के साथ-साथ उन सभी देशों में फैल गई थी जहाँ ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार था।[1] इसकी इकाईयों में फ़ुट, मील, पाउंड और एकड़ शामिल हैं। इन्हें प्रयोग करने वाले अधिकांश देश इस प्रणाली को औपचारिक रूप से छोड़कर मीटरी पद्धति अपना चुके हैं, लेकिन अनौपचारिक रूप से इसकी इकाईयों का प्रयोग अभी भी जारी है। मसलन भारत का सरकारी लम्बाई नापने का माप मीटरसेंटीमीटर है लेकिन लोकसंस्कृति में अभी भी लोगों का कद फ़ुटों व इन्चों में बताया जाता है।[2]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Britannica Educational Publishing (1 August 2010). The Britannica Guide to Numbers and Measurement. The Rosen Publishing Group. पृ॰ 241. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-61530-218-5. मूल से 11 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 December 2011.
  2. Acharya, Anil Kumar. History of Decimalisation Movement in India, Auto-Print & Publicity House, 1958.