आवेश वाहक
पठन सेटिंग्स
भौतिकी में आवेश वाहक (charge carrier) विद्युत आवेश रखने वाले किसी कण अथवा कणाभ के मुक्त वाहन को निरुपित करता है। आवेश वाहक सामान्यतः विद्युत चालकों में विद्युत् आवेश के वाहन करने वाले कणों के लिए प्रयुक्त होता है।[1] इसके उदाहरणों में इलेक्ट्रॉन, आयन और कोटर हैं। ये शब्दावली मुख्य रूप से ठोस अवस्था भौतिकी में प्रयुक्त की जाती है।[2] चालक माध्यम में, विद्युत्-क्षेत्र इन मुक्त कणों पर बल आरोपित करता है जिससे माध्यम में कणों को एक परिणामी गति प्राप्त होती है; इससे हमें विद्युत धारा प्राप्त होती है।[3]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ धरण, गोकुल; स्टेनहाउस, कैल्यण; डोनेव, जैसन (मई 11, 2018). "Energy Education - Charge carrier" (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि जुलाई 4, 2021.
- ↑ "Charge carrier" [आवेश वाहक]. द ग्रेट सोवियत एन्साइकलोपीडिया, तीसरा संस्करण, (1970-1979) (अंग्रेज़ी में).
- ↑ नवे, आर॰. "Microscopic View of Electric Current" [विद्युत् धारा का सुक्ष्म दृश्य] (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि जुलाई 4, 2021.