अरनिको
Jump to navigation
Jump to search

पीकिंग के मियाओयिंग मंदिर में अरनिको की प्रतिमा
अरनिको, बलबाहू या आनिक (चीनी भाषा:: 阿尼哥)(1245 - 1306) नेपाल, तिब्बत तथा चीन के युआन राजवंश के प्रसिद्ध कलाकार थे। उन्होने इन क्षेत्रों के मध्य कला के क्षेत्र में आदान-प्रदान के क्षेत्र में भी बहुत काम किया।
उनका जन्म अभय मल्ल के शासनकाल में काठमांडू उपत्यका में हुआ था। पीकिंग के मियाओयिंग मंदिर के श्वेत स्तूप के निर्माण के लिये वे प्रसिद्ध हैं।