सामग्री पर जाएँ

अनुप्रिया गोयनका

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अनुप्रिया गोयनका

एक।मीडिया कार्यक्रम में अनुप्रिया गोयनका
जन्म 29 मई 1987 (1987-05-29) (आयु 37)
कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेत्री और मॉडल
कार्यकाल 2013–वर्तमान

अनुप्रिया गोयनका (जन्म; २९ मई १९८७, कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत) एक भारतीय बॉलीवुड तथा टेलीवुड अभिनेत्री है[1] जिन्होंने २०१८ में सलमान ख़ान और कैटरिना कैफ की मुख्य पात्र के साथ टाइगर जिंदा है तथा पद्मावत फ़िल्म में अभिनय किया है। ये हिन्दी के अलावा तेलुगु भाषी फिल्मों में भी कार्य करती है।

उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर की कहानियों के साथ अपना वेब डेब्यू किया और सेक्रेड गेम्स, अभय, क्रिमिनल जस्टिस, असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड, आश्रम और क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स जैसी सफल श्रृंखलाओं में दिखाई दीं।[2]

व्यक्तिगत जीवन

[संपादित करें]

अनुप्रिया गोयनका का जन्म २९ मई १९८७ को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। इनके पिता एक कपड़े के उद्योगपति है जबकि माँ गृहिणी है। गोयनका की दो बड़ी बहन है जबकि एक भाई है। इन्होंने अपनी विद्यालयी शिक्षा ज्ञान भारती विद्यालय, साकेत, नई दिल्ली से की थी और इसके बाद इन्होंने स्नातक की पढ़ाई कॉमर्स में शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से की थी।

फ़िल्मोग्राफी

[संपादित करें]
कुंजी
फ़िल्में जो अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है। फ़िल्में जो अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है।
शीर्षक वर्ष किरदार निर्देशक तथ्य स्रोत
वर्थ द किस 2013 गणेश जगदीशन हिन्दी शॉर्ट
पोटूगड़ू 2013 मैरी पवन वेडयार तेलुगु
बॉबी जासूस 2014 अफ्रीन समर शैख हिन्दी
पाठशाला 2014 संध्या माही वी राघव तेलुगु
ढिशुम 2016 अलिक्षा अय्यर धवन, रोहितरोहित धवन हिन्दी
ख बारातं चलिया 2017 सरोज (विशेष उपस्थिति) क्षितिज चौधरी पंजाबी, हरयाणवी
डैडी 2017 हिल्दा अशीम अहलूवालिया हिन्दी
टाइगर जिंदा है 2017 पूर्णा अली अब्बास ज़फ़र हिन्दी
पद्मावत 2018 नागमती संजय लीला भंसाली हिन्दी

टेलीविजन

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Sharma, Smrity (27 October 2017). "Did You Know: This Actress In Padmavati Song Ghoomar Has Played A Lesbain In A Viral Ad". india.com. मूल से 1 January 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 May 2018.
  2. "Watch Anupriya Goenka Web Series List Here". FilmiBug. 2 Jun 2023. मूल से 2 जून 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 August 2022.