अनुच्छेद 16 (भारत का संविधान)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अनुच्छेद 16 (भारत का संविधान)  
मूल पुस्तक भारत का संविधान
लेखक भारतीय संविधान सभा
देश भारत
भाग भाग 3
प्रकाशन तिथि 1949
उत्तरवर्ती अनुच्छेद 16 (भारत का संविधान)

अनुच्छेद 16 भारत के संविधान का एक अनुच्छेद है। यह संविधान के भाग 3 में शामिल है और लोक नियोजन में अवसर की समानता का वर्णन करता है।

== पृष्ठभूमि == सरकारी नौकरी में अवसर की समानता

== मूल पाठ == इस अनुछेद के 6 भाग है

1- 16(1) लोक नियोजन में सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान किये जायेंगे
2- 16(2) लोक नियोजन में धर्म,मूलवंश,जाति,लिंग,उद्भव(वंशक्रम),जन्म स्थान,व निवास स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता
3- 16(3) राज्य निवास स्थान के आधार पर विशेष प्रावधान कर सकता है
4- 16(4) सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ापन के आधार पर एससी/एसटी/पिछड़े वर्ग जिन का लोक नियोजन मा उचित प्रतिनिधित्व नहीं है | राज्य उन के लिये विशेष   प्रावधान कर सकता है
5- 16(5) किसी धर्म या सम्प्रदाय से संबंधित लोक नियोजन में आधारित सीटों का प्रावधान किया जा सकता है
6- 16(6) 103 वाँ संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया जिस में आर्थिक पिछड़ापन के आधार पर लोक नियोजन में राज्य द्वारा 10% आरक्षण दिया जा सकता है