अनन्तवर्मन चोडगंग
पठन सेटिंग्स
अनन्तवर्मन चोडगंग (शासनकाल 1077–1150) पूर्वी गंगवंश का शासक था जिसने कलिंग के दक्षिणी भाग पर शासन किया। वह राजराजा देववर्मन और राजसुन्दरी का पुत्र था। राजसुन्दरी, वीरराजेन्द्र चोल की पुत्री थी। ११वीं शताब्दी में पुरी के जगन्नाथ मन्दिर का पुनर्निर्माण, पुराने मन्दिर के ऊपर, अनन्तवर्मन चोडगंग ने ही कराया था।