अग्नाशय कैंसर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अग्नाशय कैंसर
वर्गीकरण एवं बाह्य साधन
अग्नाशय की स्थिति
आईसीडी-१० C25.
आईसीडी- 157
ओएमआईएम 260350
डिज़ीज़-डीबी 9510
मेडलाइन प्लस 000236
ईमेडिसिन med/1712 
एम.ईएसएच D010190

पैंक्रिएटिक कैंसर अग्नाश्य का कैंसर होता है। प्रत्येक वर्ष अमेरिका में ४२,४७० लोगों की इस रोग के कारण मृत्यु होती है। इस कैंसर को शांत मृत्यु (साइलेंट किलर) भी कहा जाता है, क्योंकि आरंभ में इस कैंसर को लक्षणों के आधार पर पहचाना जाना मुश्किल होता है और बाद के लक्षण प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं। सामान्यत: इस कैंसर के लक्षणों में एबडोमेन के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है, भूख कम लगती है, तेजी से वजन कम होने की दिक्कतें, पीलिया, नाक में खून आना, उल्टी होना जैसी शिकायत होती है।

बड़ी उम्र (60 से ऊपर), पुरुष, धूम्रपान, खाने में सब्जियों और फल की कमी, मोटापा, मधुमेह, आनुवांशिकता भी कई बार पैंक्रिएटिक कैंसर की वजह होते हैं। पैंक्रिएटिक कैंसर से पीड़ित ज्यादातर रोगियों को तेज दर्द, वजन कम होना और पीलिया जैसी बीमारियां होती हैं। डायरिया, एनोरेक्सिया, पीलिया वजन कम होने की मुख्य वजह होती है।

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने इसके लिए किसी भी तरह के दिशा-निर्देश नहीं बनाए हैं, हालांकि धूम्रपान को इस कैंसर के लिए 20 से 30 प्रतिशत तक जिम्मेदार माना जाता है। सितंबर 2006 में हुए एक अध्ययन में कहा गया था कि विटामिन डी का सेवन करने से इस कैंसर के होने की संभावना कम हो जाती है।

इलाज पैंक्रिएटिक कैंसर का इलाज, इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर की अवस्था कौन सी है। रोगी की सजर्री की जाती है या फिर उसे रेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी दी जाती है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार अब तक इस कैंसर का पूरी तरह से इलाज संभव नहीं है। कैंसर सोसाइटी का कहना है कि 20 से 30 प्रतिशत पैंक्रिएटिक कैंसर की वजह ज्यादा धूम्रपान करना होता है। गौर करने वाली बात ये है कि यह कैंसर महिलाओं की अपेक्षा

Epidemiology[संपादित करें]

██ no data ██ <1 ██ 1 ██ 2 ██ 3 ██ 4 ██ 5 ██ 6 ██ 7 ██ 8 ██ 9 ██ 10 ██ >10

Age-standardized death from pancreatic cancer per 100,000 inhabitants in 2004.[1]

References[संपादित करें]

  1. "WHO Disease and injury country estimates". World Health Organization. 2009. मूल से 11 नवंबर 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि Nov. 11, 2009. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)

External links[संपादित करें]

साँचा:Endocrine gland neoplasia