अंग (शारीरिकी)
पठन सेटिंग्स
(अंग (शरीर रचना) से अनुप्रेषित)
जीवविज्ञान (biology) की दृष्टि से एक विशिष्ट कार्य करने वाले उत्तकों के समूह को अंग (organ) कहते हैं।
जन्तुओं के अंग
[संपादित करें]हृदय, फेफडे (फुफ्फुस), मस्तिष्क, आँख, आमाशय (stomach), प्लीहा (spleen), अस्थियाँ (bone), अग्न्याश (pancreas), वृक्क या गुर्दे (kidneys), यकृत (liver), आंतें (intestines), त्वचा (skin) (त्वचा, मनुष्य का सबसे विशाल अंग है), मूत्राअशय (urinary bladder), योनि (मादाओं में), शिश्न (penis), गुदाद्वार (anus) आदि।
वनस्पतियों (plants) के अंग
[संपादित करें]जड़ (root), तना (stem), पत्ती (leaf), फूल, बीज एवं फल
अंग तंत्र
[संपादित करें]कार्य की दृष्टि से आपस में सम्बन्धित अंगों के समूह को अंग तन्त्र (organ system) कहते हैं। उदाहरण के लिये मूत्र तंत्र में वे अंग सम्मिलित हैं जो मूत्र के उत्पादन, भण्डारण एवं उसके वहन में काम आते हैं।
मानव के मुख्य अंग तन्त्र
[संपादित करें]मानव शरीर में मुख्यतः ग्यारह (११) अंग तन्त्र हैं:
- पाचन तन्त्र (Digestive system)
- कंकाल तन्त्र (Skeletal system)
- पेशी तन्त्र (Muscular system)
- तन्त्रिका तन्त्र (Nervous system)
- अंतःस्रावी तन्त्र (Endocrine system)
- संवहन तन्त्र (Cardiovascular system)
- श्वसन तन्त्र (Respiratory system)
- जनन तन्त्र (Reproductive system)
- आच्छादन तन्त्र (त्वचा) (Integumentary system) - शरीर को ढकने का कार्य
- लसिका तन्त्र (Lymphatic system)
- उत्सर्जन तन्त्र (Excreatory system)