2017 मैनचेस्टर एरेना बमबारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2017 मैनचेस्टर एरेना बमबारी
2017 Manchester Arena bombing

स्टेडियम कॉसर्न्ट का बाहरी भाग 2010 में
स्थान मैनचेस्टर, इंग्लैंड
निर्देशांक 53°29′10.19″N 2°14′22.80″W / 53.4861639°N 2.2396667°W / 53.4861639; -2.2396667
तिथि 22 मई 2017 (2017-05-22)
22:33
लक्ष्य कॉन्सर्ट
हमले का प्रकार आत्मघाती बमबारी
हथियार बेल्ट बम[1]
मृत्यु 23 (हमलावर सहित)
घायल 120+
संदिग्ध अपराधी 1
उद्देश्य आंतकवाद

22 मई 2017 को आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में अमेरिकी पॉप स्टार एरियाना ग्रैंडे के म्यूजिक कंसर्ट को निशाना बनाया और हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था जिसमें 22 लोगो की मौत हो गई और 59 से ज्यादा घायल हो गए थे। हमला स्थानिया समय के अनुसार रात लगभग साढ़े 10 बजे हुआ। तब भारत में सुबह के तीन बज रहे थे जिसकी जिम्मेदारी आंतकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।

हमला[संपादित करें]

घटना ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्थित उस इंडोर स्टेडियम में हुई जहा एरियाना ग्रैंडे का कंसर्ट चल रहा था। स्टेडियम में घटना के समय 21 हजार लोग मौजूद थे लेकिन जैसे ही कंसर्ट समाप्त हुआ तभी हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

हमलावर[संपादित करें]

आत्मघाती हमलावर 22 वर्षीय सलमान आब्दी के रूप में पहचान की गई उसके माता पिता लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के शासन काल में भाग कर ब्रिटेन आए थे।

सन्दर्भ[संपादित करें]