धोबी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कपड़े इस्त्री करते हुये धोबी व्यक्ति

धोबी भारत में पाये जाने वाले जाति समूह हैं जिनका मुख्य कार्य कपड़े धोने, रंगने, इस्त्री करने से संबंधित माना जाता है। इन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों में इन्हें अलग-अलग नामों जैसे- कनौजिया,राव,मुकेरिया,वन्नर,वन्नार,मांदीवाला, अगसार, पारित,दिवाकर, रजक, चकली, राजाकुला, वेलुत्दार, एकली, सेठी, चौधरी, मरेठिए या, पणिक्कर आदि अन्य कई नामों से जाना जाता है।[उद्धरण चाहिए] हिन्दू धोबी को (रजक ) नाम से जाना जाता है। धोबी शब्द की व्युत्पत्ति धावन या धोने से मानी जाती है|ref>"Tamil Nadu Date Highlights: The Scheduled Castes Census of India 2001 (pdf)" (PDF). मूल से 22 नवंबर 2017 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 1 नवंबर 2013.</ref>[बेहतर स्रोत वांछित]

रजक धोबी जाति का धार्मिक महत्व एवं गौरव

1. करवाचौथ में करवा धोबिन थी।

2. सोमवती अमावस्या में सोमा धोबिन की पूजा।।

3. सत्यनारायण कथा में सत्य नाम का धोबी।

4. संगीत की महान देवी बनौ देवी।

5. भगवान कृष्ण को धोबी के द्वारा सिखाया गया घोबा पछाड़ सीख कर ही कंस का वध कर पाये थे।

6. रजक राजा - हर्षवर्धन ।

7. रजक संत-रजक ऋषि ।

8. महान गायक-बानौ देवी ।

9. देश पर कुर्बान-घुलिया धोबी ।

10. रजक देव- (1)- माची देव (2) नगर सैन बाबा।

11. नारी शक्ति-चेतल्या अम्मा ।

12. दुनिया को शिक्षा-सन्त गाडगे बाबा ।

13. चौरासी सिद्ध पुरुषो में एक-धोम्मापा सिद्ध ।

14. दुनिया में सबसे ज्यादा शिक्षण शालाए बनाने वाले सन्त गाडगे के बाबा ।

15. नानक बाबा के पंच प्यारों में एक-रजक।

16. झांसी की युद्ध की वीरागंना-झालर बाई ।

17. प्रसिद्ध पत्रकार गौरी शंकर रजक ।

18. नेपाल फिल्म अभिनेत्री उषा ।

19. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज- ममता कनौजिया ।

20. श्रीलंका की राष्ट्रपति- रनसिंगेह प्रेमदास ।

21. वैज्ञानिक व उधोगपति चेत कनौजिया एन आर आई अमेरिका ।

22. उद्योगपति- राज कनौजिया भारत ।

23. पूर्व राष्ट्रपति-के, आर. नारायणन ।

24. ये सभी महान हस्तियां रजक धोबी समाज से ही है।

बानौ देवी को संगीत मंदिर भी बना है जहां हर साल मेला लगता है।

और पूरे भारत के संगीतज्ञ बानो देवी की पूजा करते हैं।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

आन्ध्र प्रदेश[संपादित करें]

आंध्र प्रदेश में, रजक पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी का 12% है। उत्तरप्रदेश में धोबी समाज के लोग कनौजिया लगाते हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]