रवीन्‍द्रनाथ त्रिपाठी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रवीन्‍द्रनाथ त्रिपाठी

कार्यकाल
2017 से अब तक

जन्म भदोहीं
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू

रवीन्‍द्रनाथ त्रिपाठी,भारत के उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं विधान सभा के विधायक हैं

इनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ, इनके पिता का नाम स्व. श्री विक्रमादित्य तिवारी व माता का नाम स्व. श्रीमति लालती देवी है, यह भदोहीं जिले के सुरियावां स्थित ग्राम चौगना के निवासी हैं, सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद इन्होने जनसेवा को अपना लक्ष्य बनाया । 2000 में सुरियावां ब्लाक के प्रमुख बने । 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होने पहली बार प्रदेश के जौनपुर जिले के बरसठी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लिया, और जीत भी दर्ज की। [1]

बाद में बसपा से मोहभंग हो गया, भाजपा का दामन थाम लिया भारतीय जनता पार्टी ने इन्हे 2017 में भदोहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया https://m.patrika.com/bhadohi-news/ravindra-tripathi-bhadohi-constituency-and-mahendra-bind-gyanpur-constituency-bjp-candidate-1503995/[मृत कड़ियाँ]

इन्हे सफलता भी मिली कड़ी टक्कर के बावजूद भी कमल खिलाने में सफल रहें ।


सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.