भावनदेसर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भावनदेसर
—  गांव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला चूरू
जनसंख्या
घनत्व
2,535 (2011 के अनुसार )
• 169/किमी2 (438/मील2)
लिंगानुपात 919 /
क्षेत्रफल 15 कि.मी² (6 वर्ग मील)

निर्देशांक: 28°01′12″N 74°31′12″E / 28.019991°N 74.519897°E / 28.019991; 74.519897

भावनदेसर भारत देश के राजस्थान राज्य में चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील में है। यह रतनगढ़ के संगम चौराहे से जाने वाली सड़क पर स्तिथ है। भावनदेसर ग्राम पंचायत का मुख्य गांव है।

स्थानीय निकाय[संपादित करें]

भारतीय पंचायतीराज अधिनियम के अनुसार यहां सरकार की स्थानीय इकाई ग्राम पंचायत है।

सरपंच : भागीरथ प्रसाद

सरपंच निर्वाचन : प्रत्यक्ष जनता द्वारा

उपसरपंच निर्वाचन : अप्रत्यक्ष (वार्ड पंच द्वारा)

अन्य पद : वार्ड पंच

वार्ड पंच चुनाव : प्रत्यक्ष जनता द्वारा

धर्म और मंदिर[संपादित करें]

भावनदेसर के सभी निवासी प्राचीन भारतीय सनातन धर्म (हिन्दू) धर्म में मान्यता रखते हैं। यहां रहने वाले लोग धे तरवाल जाट, ब्राह्मण, सुथार, नायक, मेघवाल तथा लोहार है। यहां के प्रमुख मंदिर -

  • ठाकुर जी मन्दिर
  • हनुमानजी मंदिर
  • सती दादी जी मन्दिर
  • शिव जी मंदिर
  • काला भैरव जी मंदिर
  • केसरा कंवर जी मंदिर
  • होसियार नाथ जी का आश्रम
  • भोला बाबा शिव भगत का आश्रम


चूरू जिले मे खो खो के लिए प्रसिद्ध गांव । बालाजी स्टेडियम आर्मी ग्राउंड भावनदेसर ।

सड़क मार्ग[संपादित करें]

भावनदेसर में परिवहन का मुख्य मार्ग सड़क मार्ग है। भावनदेसर से जाने वाली कुछ सड़कें -

  • भावनदेसर - लुणासर - पड़िहारा - सुजानगढ़
  • भावनदेसर - राजलदेसर
  • भावनदेसर - नूंवा - रतनगढ़

रेलवे स्टेशन[संपादित करें]

भावनदेसर गांव से 1.5 किलोमीटर दूर से बीकानेर - रतनगढ़ रेलमार्ग गुजरता है तथा भावनदेसर के नजदीकी रेलवे स्टेशन निम्न है -

  • राजलदेसर रेलवे स्टेशन (4 किमी)
  • पायली हाल्ट रेलवे स्टेशन (7 किमी)
  • रतनगढ़ रेलवे जंक्शन (13 किमी)


विद्यालय[संपादित करें]

  • राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावनदेसर
  • राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, भावनदेसर

अस्पताल / स्वास्थ्य सेवाएं[संपादित करें]

  • राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र, भावनदेसर
  • आंगनबाड़ी केंद्र - प्रथम, भावनदेसर
  • आंगनबाड़ी केंद्र - द्वितीय, भावनदेसर

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

[[मृत कड़ियाँ] बीकानेर विश्वविद्यालय