सामग्री पर जाएँ

टीटागढ़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टीटागढ़
Titagarh
টিটাগড়
टीटागढ़ में बैरकपुर ट्रंक रोड
टीटागढ़ में बैरकपुर ट्रंक रोड
टीटागढ़ is located in पश्चिम बंगाल
टीटागढ़
टीटागढ़
पश्चिम बंगाल में स्थिति
निर्देशांक: 22°44′N 88°22′E / 22.74°N 88.37°E / 22.74; 88.37निर्देशांक: 22°44′N 88°22′E / 22.74°N 88.37°E / 22.74; 88.37
देश भारत
प्रान्तपश्चिम बंगाल
ज़िलाउत्तर २४ परगना ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल1,16,541
भाषाएँ
 • प्रचलितबंगाली
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

टीटागढ़ (Titagarh) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर २४ परगना ज़िले में स्थित एक शहर है। यह कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। यह हुगली नदी के बाएँ तट पर स्थित है। पहले यह यूरोपीय लोगों का निवास स्थान था किंतु अब जूट एवं कागज के चार कारखाने हो जाने के कारण यह व्यावसायिक स्थान हो गया है।[1][2]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]