अज़हर अली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अज़हर अली

2017 में अजहर
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम अज़हर अली
जन्म 19 फ़रवरी 1985 (1985-02-19) (आयु 39)
लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान
उपनाम अज्जू
कद 5 फीट 9 इंच (1.75 मी॰)
बल्लेबाजी की शैली दाईने हाथ से
गेंदबाजी की शैली लेग ब्रेक
भूमिका बल्लेबाज, वनडे कप्तान
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 199)13 जुलाई 2010 बनाम ऑस्ट्रेलिया
अंतिम टेस्ट13-17 अक्टूबर 2016 बनाम वेस्टइंडीज
वनडे पदार्पण (कैप 185)30 मई 2011 बनाम आयरलैंड
अंतिम एक दिवसीय2 अक्टूबर 2016 बनाम वेस्टइंडीज
एक दिवसीय शर्ट स॰79
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
2011-2013 लाहौर ईगल्स
2014-2015 लाहौर लॉयन्स
2016-वर्तमान लाहौर कलंडर्स
2016-वर्तमान बलूचिस्तान क्रिकेट टीम
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे प्रथम श्रेणी क्रिकेट लिस्ट ए
मैच 52 42 123 119
रन बनाये 4,197 1,568 7,419 5,005
औसत बल्लेबाजी 46.79 40.20 38.44 51.45
शतक/अर्धशतक 11/22 3/9 40/53 13/26
उच्च स्कोर 302* 102 302* 128
गेंद किया 330 102 2,005 2,022
विकेट 4 4 33 52
औसत गेंदबाजी 51.75 38.12 34.32
एक पारी में ५ विकेट 0 0 0 3
मैच में १० विकेट 0 n/a 0 0
श्रेष्ठ गेंदबाजी 2/49 2/26 4/34 5/23
कैच/स्टम्प 49/– 5/- 109/– 26/–
स्रोत : ईएसपीएन क्रिकइंफो, 07 अक्टूबर 2016

अज़हर अली (अंग्रेज़ी: Azhar Ali/ उर्दू: اظہر علی (जन्म ;१९ फ़रवरी १९८५ ,लाहौर ,पंजाब ,पाकिस्तान) एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिलाड़ी है जो कि वर्तमान में पाक टीम के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के कप्तान है और टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तान है।[1] अज़हर अली ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लॉर्ड्स में जुलाई २०१० में की थी।

अज़हर दाईने हाथ के एक बल्लेबाज की भूमिका निभाते और और पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज है। अली के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी है जो अक्टूबर २०१६ में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया।[2]

घरेलू क्रिकेट में अली ख़ान रिसर्च लेबोरेट्री ,लाहौर ,लाहौर ईगल्स ,लाहौर लॉयन्स ,लाहौर कलंडर्स ,पाकिस्तान ए और हंटली टीम के लिए खेल चुके है।पाकिस्तान सुपर लीग के पहले संस्करण के दौरान अली लाहौर कलंडर्स के कप्तान भी रह चुके है।[3]

घरेलू क्रिकेट कैरियर[संपादित करें]

अज़हर अली दाईने हाथ के ओपनर बल्लेबाज और पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज है।अज़हर ने अपने घरेलू क्रिकेट कैरियर में ख़ान रिसर्च लेबोरेट्री क्रिकेट टीम के लिए हमेशा ओपनिंग बल्लेबाजी ही की है। अज़हर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल ४० शतक और ५३ अर्द्धशतक लगाए हैं साथ ही इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद ३०२* है। अज़हर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक १२३ मैचों में ७,४,१९ रन बना चुके है। इनके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में ११९ मैचों में ५,००५ रन बना चुके है।[4][5] अज़हर अली को पाकिस्तान सुपर लीग के प्रथम संस्करण में कप्तान के रूप में चयनित किया गया था। पहले संस्करण में अली ने कुल ७ मैच खेले और १८० रन बनाए थे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर[संपादित करें]

पाकिस्तान के ऐसे कुछ ही खिलाड़ी है जिन्होंने अपना कैरियर टेस्ट क्रिकेट से किया हो ,अज़हर भी ऐसे ही है जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से की। अज़हर ने अपना पहला टेस्ट मैच जुलाई २०१० में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेला था।[6]

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत[संपादित करें]

अली ने जब अपने कैरियर की शुरुआत की तब पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर मोहम्मद युसुफ और यूनुस खान एक दीवार थे। अली ने २०१० में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बनाम टेस्ट मैच खेले। अज़हर ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में महज १७ रन ही बनाए और टिम पैन को कैच थमा बैठे थे। दूसरी पारी में जरूर ४२ रन बनाए लेकिन मैच में पाकिस्तान को १५० रनों से हार का सामना करना पड़ा।[7]

इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच खेला जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था उस मैच की पहली पारी में एक बार फिर निराश किया और सिर्फ ३० रनों पर अपना विकेट दे दिया लेकिन दूसरी पारी में इन्होंने अपना पहला अर्द्धशतक लगाया। और वो मैच भी पाकिस्तान जीता था।[8] इंग्लैंड के खिलाफ भी अजहर ने पहले दो टेस्ट मैचों में काफी मेहनत की।

नवम्बर २०१० : अफ्रीका के खिलाफ[संपादित करें]

एक बार फिर अज़हर अली का टीम में चयन किया इस बार मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने थे ,यह श्रृंखला नवम्बर २०१० में आयोजित की गई थी। अज़हर ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक लगाए ,अपनी दोनों अर्द्धशतकिय पारियों के कारण पाकिस्तान को ४५१ रनों का लक्ष्य पीछा करने में बहुत मदद मिली। इसके बाद अली ने दूसरे टेस्ट की दूसरी में जबर्दस्त ९० रन बनाए जिसमें कुल १३५ गेंदों का सामना किया था ,उस वक़्त टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक़ थे।

जनवरी २०११ : न्यूजीलैंड का दौरा[संपादित करें]

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने के अनुभव को देखते हुए चयनकर्ताओं ने एक बार अली का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों के लिए कर दिया ,यह टेस्ट श्रृंखला जनवरी २०११ में हुई। [9] दौरे के पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में अली ने सिर्फ १८ रनों क8 पारी खेली और दूसरी पारी में खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया क्योंकि मैच पाकिस्तान और १० - विकेट से जीत गया था। हालांकि अज़हर अली ने दूसरे टेस्ट में अपना छठा अर्द्धशतक लगाया था।

जून २०१२: श्रीलंका का दौरा[संपादित करें]

अज़हर को २०१२ में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों में शामिल किया गया। इन्होंने वनडे मैचों में सभी को प्रभावित किया और दूसरे मैच में ९० और चौथे मैच नाबाद ८१* रनों की पारी खेली। इसी प्रकार श्रृंखला में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।[10]

इसके अली ने टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया और श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ दिया उस पारी में अली ने कुल १५७ रन बनाए थे।[11] इसी प्रकार अली ने अपनी अच्छे प्रदर्शन की फॉर्म बरकरार रखी और दूसरी पारी में भी शतक लगा दिया जिसमें कुल १३६ रन बनाए थे। अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते अली टेस्ट में 'आईसीसी के शीर्ष - १०' खिलाड़ियों में शामिल हो गए।[12]

कप्तानी[संपादित करें]

मिस्बाह उल हक़ के वनडे से संन्यास के बाद नये कप्तान बनाने पर चर्चा चली और अली को कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि अली से पूर्व सरफ़राज़ अहमद को कप्तान बनाने पर चर्चा चली लेकिन बोर्ड ने अली के वनडे में २ सालों के अनुभव को देखते हुए कप्तान चुन लिया गया।[13]

पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा[संपादित करें]

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने २०१४ - १५ में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का दौरा किया इस बार कप्तान अज़हर अली थे। हालांकि पाकिस्तान तीनों वनडे मैच हार गया था इस कारण पाकिस्तान को काफी निराशा थी। लेकिन अज़हर ने अच्छी कप्तानी पारी खेलते हुए ६२ और १०१ रन बनाए साथ ही अपना पहला वनडे शतक भी बनाया। यह पाकिस्तान की पहली ऐसी श्रृंखला रही जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।[14]

ज़िम्बाब्वे का पाकिस्तान दौरा[संपादित करें]

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने २०१५ में पाकिस्तान का दौरा किया जो पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा रहा और तीन मैचों की श्रृंखला २-० से जीत ली। अली ने श्रृंखला के पहले ही मैच में अपने देश में पहला शतक जड़ा ,यह अली का दूसरा वनडे शतक था।[15]

पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा[संपादित करें]

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का दौरा किया और ९ साल बाद श्रीलंका में जाकर श्रृंखला जीती। पाकिस्तान को अंतिम जीत इंज़माम उल हक की कप्तानी में २००६ में मिली थी।[16] अज़हर ने इस श्रृंखला में काफी रन बनाए और सबसे तेज १००० वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए ,अली ने १००० रन सिर्फ २१ पारियों में पूरे किये।[17]

खेल के अंत में अहमद सहजाद ने कहा था कि अज़हर अली अपने नैचुरल अंदाज में खेल रहे हैं।

अज़हर अभी काफी अच्छी फॉर्म है इस कारण वो अपने नैचुरल अंदाज में खेल रहे हैं और आगे भी टीम के लिए अच्छा खेलेंगे ऐसा लग रहा।[18]

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा[संपादित करें]

अगस्त २०१६ में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया साथ ही आयरलैंड का भी दौरा किया। इसी बीच अज़हर अली ने टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शानदार १३९ रनों की शतकीय पारी खेली। इन्होंने अंतिम टेस्ट में महज ३० रन बनाए और श्रृंखला २-२ पर बराबर रही।

इसके बाद वनडे श्रृंखला प्रारम्भ हुई लेकिन पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं रही और श्रृंखला ४-१ से हारी। साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक वनडे मैच में ४४४ रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। अली ने वनडे श्रृंखला में दो मैचों ८० और ८२ रनों की पारी खेली और पूरी श्रृंखला में ५ पारियों में २०८ रन बनाए।

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान २०१६ में[संपादित करें]

पाकिस्तान टी-२० श्रृंखला ३-० से जीता साथ ही वनडे श्रृंखला भी। पाकिस्तान ने पहला वनडे मैच १११ रनों से जीता ,यह पाकिस्तान की रनों से सबसे बड़ी ५वीं जीत रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ।[19]बाबर आज़म ने पाकिस्तान की ओर लगातार तीन शतक लगाए जिससे पाकिस्तान को मजबूती मिली। इसके बाद कप्तान अज़हर अली ने भी तीसरे मैच में अपना तीसरा शतक लगाया और इसके साथ ही पहले ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने जिन्होंने बतौर कप्तान तीन शतक लगाए हो।[20][21]

कीर्तिमान और उपलब्धियां[संपादित करें]

  • अज़हर अली ५०-५० ओवरों के खेल में सबसे तेज १००० रन बनाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने।[22]
  • अज़हर ७वें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने सबसे तेज वनडे में १००० रन पूरे किये।[23]
  • अज़हर अली एकमात्र पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है जिन्होंने बतौर कप्तान ३ वनडे शतक बनाए।[21][24]
  • अज़हर अली शीर्ष १० कप्तानों में जगह बनाई जिन्होंने सबसे तेज बतौर कप्तान १० मैचों में ६११ रन बनाए।[25]
  • अज़हर अली पहले पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बने जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया हो इससे पूर्व ऐसा किसी ने नहीं किया है।[26]
  • ये पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने दिन रात के टेस्ट मैच में शतक ,दोहरा या तिहरा शतक लगाया।[27]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Azhar Ali". मूल से 4 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 September 2016.
  2. "Azhar Ali: Pakistan's fourth triple-centurion". ESPNcricinfo. 14 October 2016. मूल से 29 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. "The Home of CricketArchive". मूल से 3 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  4. "Azhar's Domestic Career". CricInfo. मूल से 4 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  5. "Azhar's Domestic Career". Cricbuzz. मूल से 21 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  6. "Test debut before playing an ODI". क्रिकबज़. मूल से 21 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  7. "1st Test: Australia v Pakistan at Lord's, Jul 13-16, 2010 - Cricket Scorecard - ESPN Cricinfo". मूल से 26 सितंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  8. "2nd Test: Australia v Pakistan at Leeds, Jul 21-24, 2010 - Cricket Scorecard - ESPN Cricinfo". मूल से 26 सितंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  9. अली ,शफ़ीक का न्यूजीलैंड के खिलाफ चयन यूसुफ बाहर Archived 2010-12-05 at the वेबैक मशीन अभिगमन तिथि: ०९ नवम्बर २०१६
  10. "Awful Pakistan Crash once again". Cricket.Org.PK. मूल से 21 दिसंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद) Archived 2012-12-21 at archive.today
  11. "Rain and Azhar Ali make the highlights on 2nd Day". Cricket.Org.PK. मूल से 21 दिसंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 July 2012. Archived 2012-12-21 at archive.today
  12. "Azhar Ali makes into Top-10 in ICC rankings". Cricket.Org.PK. मूल से 21 दिसंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद) Archived 2012-12-21 at archive.today
  13. Farooq, Umar. "Azhar Ali named Pakistan ODI captain". ESPNcricinfo. मूल से 6 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  14. "Sarkar ton powers Bangladesh to 3-0". मूल से 2 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  15. "2nd ODI: Pakistan v Zimbabwe at Lahore, May 29, 2015 - Cricket Scorecard - ESPN Cricinfo". मूल से 11 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  16. "Pakistan win series after 9 years". Abb Takk. मूल से 5 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  17. "Pakistan vs Sri Lanka 2015". ibtimes. मूल से 19 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  18. "Shehzad credits Azhar Ali for improved batting performances". crizbuzz. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  19. "संग्रहीत प्रति". मूल से 10 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  20. "संग्रहीत प्रति". मूल से 24 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  21. "Azhar becomes first Pakistani captain to score 3 hundreds". ESPNcricinfo. मूल से 10 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  22. "Fastest 1000 runs in just 23 innings". thenewstribe. मूल से 30 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016. Archived 2017-04-30 at the वेबैक मशीन
  23. "Top 10 Fastest Batsmen To Reach 1000 ODI Runs". cricspirit. मूल से 25 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016. Archived 2015-09-25 at the वेबैक मशीन
  24. "Hundreds by Pakistan captain". ESPN Cricinfo. मूल से 27 नवंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ०९ नवम्बर २०१६. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  25. "Most runs as captain after 10 ODIs". livecricketnow. मूल से 25 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016. Archived 2015-07-25 at the वेबैक मशीन
  26. "First Pakistan ODI captain to score a century in a run chase". मूल से 17 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 नवंबर 2016.
  27. Azhar ali become first centurion in daynight test अभिगमन तिथि: ०९ नवम्बर २०१६