सामग्री पर जाएँ

समंगान प्रान्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अफ़्ग़ानिस्तान का समंगान प्रान्त (लाल रंग में)
समंगान प्रान्त (ولایت سمنگان‎, विलायत-ए-समंगान) का सविस्तार नक़्शा

समंगान (फ़ारसी: سمنگان‎, अंग्रेजी: Samangan) अफ़्ग़ानिस्तान का एक प्रांत है जो उस देश के उत्तर-पूर्व में स्थित है। इस प्रान्त का क्षेत्रफल ११,२६२ वर्ग किमी है और इसकी आबादी सन् २००९ में लगभग ३.५ लाख अनुमानित की गई थी।[1] इस प्रान्त की राजधानी समंगान शहर है। यहाँ के तीन-चौथाई लोग फ़ारसी बोलने वाले ताजिक लोग हैं और लगभग एक-चौथाई लोग उज़बेक हैं। यहाँ बहुत से पुरातन स्थल हैं, जैसे कि तख़्त-ए-रुस्तम, लेकिन तालिबान और अन्य फ़ौजों के बीच में लड़ाई के कारण इतिहासकारों के लिए यहाँ अनुसंधान करना फ़िलहाल असंभव है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. The World Factbook: Afghanistan (अंग्रेज़ी) Archived 2017-09-20 at the वेबैक मशीन, Central Intelligence Agency (सी आइ ए), Accessed 27 दिसम्बर 2011