"अधीन क्षेत्र": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
No edit summary
छो परतंत्र क्षेत्र का नाम बदलकर अधीन क्षेत्र कर दिया गया है
(कोई अंतर नहीं)

18:55, 16 अगस्त 2009 का अवतरण

विश्व के अधीन क्षेत्रों का मानचित्र।

██ AUS

██ DAN

██ FRA

██ NED

██ NZL

██ NOR

██ GBR

██ USA

अधीन क्षेत्र (कई बारः परतंत्र क्षेत्र) उस भौगोलिक प्रदेश को कहते हैं जिसके पास एक राष्ट्र की तरह पूर्ण राजनैतिक स्वतंत्रता या स्वाधीनता नहीं होती।

स्वाधीनता या स्वतंत्रता की कोटियाँ होतीं हैं, जो प्रायः अन्य उपराष्ट्रीय इकाईयों से भिन्न होती हैं, इस तात्पर्य में कि वे मुख्य भूमि या मातृभूमि का भाग नहीं होते । अधिकतर मामलों में वे एक भिन्न स्तर का विभाजन करे होते हैं । एक उपराष्ट्रीय इकाई राज्य का स्वयं का एक भाग हो सकती है, जबकि एक अधीन क्षेत्र सुदूर क्षेत्र भी हो सकता है, जो कि स्वायत्तता के एक ऊँचे स्तर पर हो सकता है। उनका अपना कानून / विधि प्रणाली(विधान) हो सकता है।

वर्तमान में 58 परतंत्रताएं इस सूची में हैं , ऑस्ट्रेलियाई, ब्रिटिश एवं न्यूजीलैंड के क्षेत्र, जो कि राष्ट्रमंडल के क्षेत्र हैं ।

  1. उदाहरणार्थ यूनाइटेड किंगडम के घटक देश (इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स)।