राष्ट्रीय वित्तीय स्विच
दिखावट
साँचा:Infobox interbank network
राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (National Financial Switch (NFS)) भारत के साझे एटीएम का नेटवर्क है। यह विश्व का सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क है। [1] इसका डिजाइन, विकास और संस्थापन बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसन्धान संस्थान (IDRBT) द्वारा सन २००४ में किया गया था ताकि देश के विभिन्न एटीएम को आपस में जोड़ा जा सके और बैंकिंक सुविधा में वृद्धि हो। इस नेटवर्क का संचालन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा हो रहा है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Barclays ATM network linked to National Financial Switch". The Economic Times. Mumbai: The Times Group. Press Trust of India. 2010-04-19. मूल से 2014-04-29 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-05-01.