भागफल
दिखावट
भागफल वह संख्या है, जो किसी संख्या को किसी अन्य संख्या से भाग करने पर प्राप्त होती है। उदाहरण के लिए दायें ओर के चित्र अनुसार 20 फल दिये गए हैं। यदि उन सभी फलों को चार लोगों में बराबर बाँटना है तो उसके लिए हमें 20 का 4 से भाग करना होगा। जिसके परिणाम स्वरूप हर व्यक्ति को 5 फल देकर हम 20 फलों को सभी चार लोगों में बराबर बाँट सकते हैं।[1]
उदाहरण
[संपादित करें], अतएव इस समीकरण का भागफल है ।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ श्रमण, एन॰ एल॰. भूलना भूल जाओगे. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 8192493911. अभिगमन तिथि 8 फरवरी 2016.
बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]भागफल को विक्षनरी में देखें जो एक मुक्त शब्दकोश है। |