घटाना
पठन सेटिंग्स
जोड़ने की प्रक्रिया के विरुद्ध प्रक्रिया को घटाना (en:Subtraction) कहा जाता है। जब किसी संख्या अथवा अंक से किसी दूसरी संख्या या अंक को कम किया जाता है तो उसे घटाना कहा जाता है। घटाने को - चिह्न से प्रदर्शित किया जाता है, जिसे ऋण (en:Minus) चिह्न कहते हैं।
उदाहरणः
Gh
- 336-235 = 101
- 36 - 5 = 31
इसकी खोज भारत में की गई थी।