स्पॉटेड टेल
दिखावट
स्पॉटेड टेल (अंग्रेज़ी: स्पॉटेड टेल) (1823–1881) ब्रूल मूल अमेरिकी आदिवासियों के मुखिया थे। अपने युवा काल में इन्होंने कई लड़ाइयों में भाग लिया था, परन्तु रेड क्लाउड के युद्ध में इन्होंने अपना सहयोग देने से इंकार कर दिया था। यह शांति के पक्ष में बोलने वाले राजनीतिज्ञ बन गये थे और अपनी जनजाति के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कई प्रयास किये। 1881 में क्रो डॉग ने इनकी हत्या कर दी थी।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ Hyde, George E. (1974), Spotted Tail's Folk: A History of the Brulé Sioux, University of Oklahoma Press, पृ॰ 361, आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9780806113807