स्नेल का नियम
पठन सेटिंग्स
स्नेल का नियम तरंगों के अपवर्तन से सम्बन्धित एक सूत्र (फॉर्मूला) है जो आपतन कोण तथा अपवर्तन कोण के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है।[1] यह नियम निम्नलिखित है-
- आपतन कोण तथा अपवर्तन कोण के ज्याओं का अनुपात दोनों माध्यमों में तरंग के फेज वेगों (phase velocities) के अनुपात के बराबर या दोनों माध्यमों के अपवर्तनांकों के अनुपात के व्युत्क्रम के बराबर होता है।[2]
दूसरे शब्दों में,
यहाँ प्रत्येक कोण दोनों माध्यमों की सीमारेखा के अभिलम्ब के सापेक्ष मापा जाता है। दोनों माध्यमों में प्रकाश का वेग है, दोनों माध्यमों के अपवर्तनांक को अभिव्यक्त करता है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ David Michael Harland (2007). "Cassini at Saturn: Huygens results Archived 2014-10-01 at the वेबैक मशीन". p.1. ISBN 0-387-26129-X
- ↑ "Ptolemy (ca. 100-ca. 170)". Eric Weinstein's World of Scientific Biography. मूल से 27 अप्रैल 2006 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 नवंबर 2018.
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]यह विज्ञान-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |