सौर विकिरण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सौर विकिरण विद्युत चुम्बकीय विकिरण होता है जो सूर्य से ऊष्मा या प्रकाश के रूप में प्राप्त होता है। यह एक प्रकार की ऊर्जा होती है। सूर्याताप पृथ्वी की समतल सतह पर प्रति इकाई क्षेत्र पर प्राप्त ऊर्जा यानी सौर विकिरण है। सौर विकिरण का लगभग आधा भाग दृश्य विकिरण के रूप में रहता है , शेष आधा भाग अवरक्त तथा अवरक्त विकिरण के आसपास के विकिरणों के रूप में रहता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]