सोप्विद टेबलोइड
पठन सेटिंग्स
सोप्विद टेबलोइड ब्रिटिश बाईप्लेन खेल विमान थे जिनका की बाद में सेन्य उपयोग किया गया. सोप्विद उड्डन कंपनी द्वारा बनाए गए यह कुछ पहले विमानों में से एक था। इसने नवंबर १९१३ में पहली उड़ान भरी व सन १९१५ में इसे सेवा से बहार कर दिया गया. ऐसे कुल ४२ टेबलोइड अव १३६ शेनइडर विमान बनाए गए। इनका उपयोग फ्रांस में शाही वायु कोर्प्स व शाही नौसेना के वायु कोर्प्स द्वारा प्रथम विश्वयुद्ध के शुरुआती दिनों में किया गया.[1]
२२ सितम्बर १९१४ को इनका उपयोग बोम्बर विमानों के तोर पे भी किया गया व इन्हों सफल रूप से जेर्मन जमीन पर बम वर्षाये.
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 सितंबर 2012.