सुसाना "डोरा" मैडोरा साल्टर (२ मार्च १८६० - १७ मार्च १९६१) एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और कार्यकर्ता थीं। वे एर्गोनिया, कैंसस की मेयर भी रहीं और अमेरिका मे मेयर के पद तक पहुंचने वालीं और किसी भी राजनीतिक कार्यालय में चयनित होने वाली भी वो प्रथम महिला थीं।