सुखदेव राजभर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सुखदेव राजभर

कार्यकाल
2007 से 2012

राष्ट्रीयता भारतीय

सुखदेव राजभर उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लिया। [1][2]

शेर बहादुर भारद्वाज द्वारा निम्न जानकारी दी जा रही है!

माननीय श्री सुखदेव राजभर

पूर्व अध्यक्ष विधान सभा , उत्तर प्रदेश

पिता का नाम स्‍व0 छांगुर राजभर
जन्‍मतिथि 5 सितम्‍बर, 1951
जन्‍मस्‍थान ग्राम- बड़गहन, तहसील- लालगंज, जिला- आजमगढ़।
शिक्षा बी0-एस0सी0 (कृषि), एल0-एल0बी0 (तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर)
पत्‍नी का नाम श्रीमती सुमित्रा देवी
सन्‍तान एक पुत्र, पांच पुत्री
व्‍यवसाय कृषि।
राजनीतिक योगदान[3] s
1991, मई- जून ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य पहली बार निर्वाचित
1991- 1992 सदस्‍य, अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा विमुक्‍त जातियों सम्‍बन्‍धी संयुक्‍त समिति
1993, नवम्‍बर बारहवीं विधान सभा के सदस्‍य मध्‍यावधि निर्वाचन में दूसरी बार निर्वाचित
1993, दिसम्‍बर 04-1995,जून 01 राज्‍य मंत्री, सहकारिता, मुस्लिम वक्‍फ विभाग (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्‍डल)
1994, अगस्‍त 10-1995, जून 01 राज्‍य मंत्री, माध्‍यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्‍डल)
1995, जून 26-1995, अक्‍टूबर18 मंत्री, माध्‍यमिक, बेसिक एवं प्रौढ़ शिक्षा विभाग (सुश्री मायावती मंत्रिमण्‍डल)
1997, जनवरी- 2002, फरवरी सदस्‍य, उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद
1997, मार्च 21- 1997, सितम्‍बर 21 मंत्री, ग्राम विकास, अम्‍बेडकर ग्राम विकास तथा प्रान्‍तीय विकास दल विभाग (सुश्री मायावती मंत्रिमण्‍डल)
1997, सितम्‍बर 21- 1997, अक्‍टूबर 19 मंत्री, ग्राम विकास, लघु सिंचाई विभाग (श्री कल्‍याण सिंह मंत्रिमण्‍डल)
2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्‍य तीसरी बार निर्वाचित
2002, मई 03- 2003, अगस्‍त 29 मंत्री, संसदीय कार्य, वस्‍त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग विभाग (सुश्री मायावती मंत्रिमण्‍डल)
2002- 2003 सदस्‍य, नियम समिति
2002- 2004 सदस्‍य, कार्य- मंत्रणा समिति
2007, अप्रैल- मई पन्‍द्रहवीं विधान सभा के सदस्‍य चौथी बार निर्वाचित
2007, मई 13- 2007, मई 16 मंत्री (सुश्री मायावती मंत्रिमण्‍डल)
2007, मई 18-2012, अप्रैल 13 अध्‍यक्ष, विधान सभा (निर्विरोध निर्वाचित)
विशेष अभिरूचि पठन- पाठन, समाजसेवा।
विदेश यात्रा सिंगापुर, मलेशिया, आस्‍ट्रेलिया, हांगकांग, न्‍यूजीलैण्‍ड, स्विटजरलैण्‍ड, नार्वे, स्‍वीडन, यूनाइटेड किंगडम।
अन्‍य जानकारी
  • कोषाध्‍यक्ष, अखिल भारतीय राजभर महासंघ (1982- 1989)
  • अध्‍यक्ष, अखिल भारतीय राजभर महासंघ (1989 से)
  • सदस्‍य, उ0प्र0 विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्‍यवस्‍था सम्‍बन्‍धी जांच समिति (1998- 1999)
  • सदस्‍य, उ0प्र0 विधान परिषद की लखनऊ नगर निगम एवं विभिन्‍न विकास प्राधिकरणों से सम्‍बंधित जांच समिति (1998- 1999)
  • सदस्‍य, उ0प्र0 विधान परिषद की संसदीय अध्‍ययन समिति (1999- 2000)
  • सदस्‍य, उ0प्र0 विधान परिषद के प्रश्‍नों का क्रम निर्धारण और प्रक्रिया नियमन समिति (1999- 2000)
  • सभापति, संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति व विधान मण्‍डल सदस्‍यों के आवासीय परिवाद सम्‍बन्‍धी जांच समिति (2001- 2002)
  • प्रबन्‍धक, मां बबुना देवी बालिका महाविद्यालय
  • विभिन्‍न आंदोलनों में धारा- 144 आई0पी0सी0 व धारा- 188 सी0आर0पी0सी0 के अन्‍तर्गत जिला कारागार, आजमगढ़ में लगभग एक माह बन्‍दी रहे।
स्‍थायी पता ग्राम- बड़गहन, पोस्‍ट- बरदह, तहसील- लालगंज, जिला- आजमगढ़।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.
  2. "सुखदेव राजभर: आयु, जीवनी, शिक्षा, पत्नी, जाति, संपत्ति, भाषण, राजनीतिक दल - Oneindia Hindi". www.oneindia.com. अभिगमन तिथि 2021-01-06.
  3. "हिंदी खबर, Latest News in Hindi, हिंदी समाचार, ताजा खबर". Patrika News (hindi में). अभिगमन तिथि 2021-01-06.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)