साक्ष्य आधारित चिकित्सा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

साक्ष्य आधारित चिकित्सा (Evidence-based medicine (EBM)), चिकित्सा की वह पद्धति है जो अच्छी तरह से डिजाइन किये गये और अच्छी तरह से सम्पन्न किये गये अनुसंधानों से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर निर्णय लेती है। जानपदिक रोगविज्ञान (Epidemiology) की सहायता से, इंजीनियरी तकनीक से, संकट और लाभ का विश्लेषण करते हुए, तथा विज्ञान आधारित अनुसन्धान के द्वारा बेहतर उपचार प्रदान करना ही साक्ष्य आधारित चिकित्सा है।