सामग्री पर जाएँ

सांध्यगीत (कविता-संग्रह)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(सांध्यगीत से अनुप्रेषित)
सांध्यगीत (कविता-संग्रह)  
चित्र:Sandhyageet.jpg
लेखक महादेवी वर्मा
भाषा हिंदी
प्रकाशन तिथि 1936


सांध्यगीत महादेवी वर्मा का चौथा कविता संग्रह हैं। इसमें 1934 से 1936 ई० तक के रचित गीत हैं। 1936 में प्रकाशित इस कविता संग्रह के गीतों में नीरजा के भावों का परिपक्व रूप मिलता है। यहाँ न केवल सुख-दुख का बल्कि आँसू और वेदना, मिलन और विरह, आशा और निराशा एवं बन्धन-मुक्ति आदि का समन्वय है।