साँचा:आज का आलेख १९ मार्च २०१०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एफ़.बी.आई. की सील
एफ़.बी.आई. की सील
फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफ.बी.आई), संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग का प्राथमिक अंग है। ये संस्था अपराध जांच और घरेलू खुफिया एजेंसी, दोनों के ही काम करती है। इसका मुख्यालय जे.एडगर हूवर बिल्डिंग, वाशिंगटन डीसी में स्थित है। मुख्यालय के अलावा अमेरिका के कई बड़े शहरों में इसके ५६ अन्य कार्यालय तथा ४०० स्थानीय कार्यालय अमेरिका में कई अन्य स्थानों में हैं। एफबीआई अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती है। इसकी स्थापना २६ जुलाई, १९०८ में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट के कार्यकाल में की गई थी। तब इसका नाम ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन हुआ करता था। १९३२ में इसका नाम बदलकर यूनाइटेड स्टेट्स ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन कर दिया गया और अंतत: १९३५ में इसका वर्तमान नाम फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानि एफबीआई रखा गया।  विस्तार में...