सदस्य वार्ता:Pawanmall

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम पवन कुमार मल्ल हैं....वैसे तो मैं बहुत ही कम बोलने वाला व्यक्ति हूँ लेकिन जब भी मुझे मौका मिलता हैं तो अपने सामने वाले की छुट्टी कर देता हूँ. कई बार सोचता हूँ की मैं इतना सीधा क्यों हूँ लेकिन लोगो को क्या पता की जितना मैं सीधा दीखता हूँ उससे ज्यादा सीधा हूँ... अभी हाल ही में मैंने एक भिखारी या ये कहू की एक ऐसे बच्चे को देखा जो पहले तो मेरे पास आकर मुझसे पैसे मांगने लगा जब मैं एक आइस-क्रीम की रेड़ी पर आइस-क्रीम खा रहा था अपने कुछ दोस्तों के साथ....मैंने उसे पैसे तो दे दिए लेकिन मेरे दोस्तों ने उसे पैसे देने से मना कियाम जब मैंने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया की तुम जो पैसे इन्हें दे रहे हो वो इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए करेगा और कुछ देर बाद मैंने देखा की वो छोटा बच्चा जिसके अभी शायद दूध के दांत भी अभी टूटे नहीं थे उसने अगली ही दुकान से एक सिगरेट ख़रीदा और अपने दो दोस्तों के साथ उस सिगरेट के गस्त लगाने लगा............

    ये देख कर पहले तो मुझे बहुत ही गुस्सा आया की अब मैं किसी की मादा नहीं करूँगा लेकिन अब मैं सोचता हूँ किसी एक बच्चे के कारण मैं अपना दयालु व्यक्तित्व क्यों बदलू........इसलिए मैं अब हर किसी की मदद करना चाहता हूँ............


ये तो रही मेरे एक चरित्र के ऊपर बात की मैं किता दयालु स्वाभाव का हूँ ....मेरे बारे मैं ऐसी कई बाते हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा.

स्वागतम्[संपादित करें]

भाई पवन,

आपके बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा।

हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। आप अपने रुचि और विशेषज्ञता के विषय पर लिखना शुरू कीजिये। यहाँ पर हर विषय के लेखों की बहुत आवश्यकता है जैसे विज्ञान, घनित, प्रौद्योगिकी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, चिकित्सा, कृषि, विकास, संस्कृति, धर्म, भाषा आदि।

अनुनाद सिंह ०९:२१, १६ जुलाई २००९ (UTC)

आपके नाम का पन्ना[संपादित करें]

आपके नाम का एक पन्ना भी बन गया है। http://hi.wikipedia.org/wiki/Pawan_mall कृपया इसे हटा दें। यही पन्ना सदस्यता पन्ने पर भी उपलब्ध है।

आपकी एक या अधिक फ़ाइलों को शीघ्र हटाए जाने के लिए नामांकित किया गया है[संपादित करें]

नमस्कार!

आपके द्वारा अपलोड कि गई एक या अधिक फाइलें मेरे या किसी अन्य सदस्य द्वारा शीघ्र हटाए जाने के लिए नामांकित की गईं हैं और श्रेणी:शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठ में श्रेणीबद्ध हैं। संभवतः क्योंकि फ़ाइल अप्रयुक्त है और उसके साथ कोई वैध लाइसेंस नही है।

आप चित्रों की जाँच करके मदद कर सकते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि चित्र का एक उचित स्रोत दिया हो (उदाहरण के लिए "स्वयं का कार्य", वेबपृष्ठ के लिए लिंक या पुरानी किताब का संदर्भ), रचयिता (फोटोग्राफर) का नाम(अथवा सदस्य नाम) दिया हो, फ़ाइल का उचित वर्णन हो और फ़ाइल एक वैध लाइसेंस के अंतर्गत हो। आप इस जानकारी को जोड़ने के लिये साँचा:Information का प्रयोग कर सकते हैं। हिन्दी विकिपीडिया पर उपलब्ध कॉपीराइट साँचे आपको श्रेणी:कॉपीराइट साँचे एवं श्रेणी:चित्र कॉपीराइट साँचे में मिल जाएँगे। यदि फ़ाइल उचित उपयोग(fair use) के अंतर्गत अपलोड की गयी है तो उसपर उचित उपयोग औचित्य(fair use rationale) अवश्य लगाएँ। यदि इन फ़ाइलों पर 15 दिन तक लाइसेंस नहीं लगाया गया तो इन फ़ाइलों को हटाने की नीति के अनुसार हटाया जाएगा।

यह फ़ाइल आपकी नहीं है? कृपया मुझे ज्ञात कराएँ या मूल अपलोडर को सूचित करें।

फ़ाइलें जो शीघ्र हटाए जाने के लिए नामांकित हैं:

  1. File:लतीफे.gif

कृपया अपने द्वारा अपलोड की अन्य फ़ाइलों को भी जाँचें और सुनिश्चित करें कि उनपर ये सब जानकारी उपलब्ध हो। धन्यवाद--MGA73 (वार्ता) 22:11, 5 नवम्बर 2011 (UTC)[उत्तर दें]