सामग्री पर जाएँ

सदस्य वार्ता:Khetesh~hiwiki

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चोरी और स्पैमिंग तुरंत बंद कीजीये

[संपादित करें]

खेतेश,

आप कम से कम हिन्दी का भला का नारा लगाना छोड़ दीजिये। आप चोरी और स्पैमिंग कर रहे हैं यह आप भलीभांति जानते हैं। .टीके के सेंकड़ों मुफ्त डोमेन जो एक ही साईट पर रिडायरेक्ट हो रही हैं, विकीपीडिया के हर पृष्ठ पर जहाँ हिन्दी शब्द आ रहा है अपनी कड़ी बेमतलब जोड़ना, हिन्दी चिट्ठों के कमेंट, निरंतर पत्रिका के कमेंट, चिट्ठाकार मेंलिग लिस्ट पर अंधाधुंध अपनी साईट के लिंक्स भेजना। यह स्पैमिंग नहीं तो क्या है?

इसके अलावा आपने निरंतर पत्रिका से बिना इजाजत सामग्री और चित्र चुराये व हॉटलिंक किये, जिसपर आपत्ति करने पर आपने सामग्री, चित्र और मेरे कमेंट भी हटा दिये। इससे आप कितने बड़े चोर है यह पता चलता है। सामग्री चुराने पर मैं ब्लॉगर को आपकी शिकायती चिट्ठी मैंने लिखी है। आपके नियोक्ता इंफोसिस को भी शिकायत करने जा रहा हूँ।

निरंतर पत्रिका का एक ही विकिपृष्ठ है और यथोचित जगह से लिंक्ड कड़ियाँ। आपकी तरह यह स्पैमिंग पर नहीं अपने कंटेंट के गुण पर चलता है। उसकी सामग्री मैं आपकी तरह चुरा कर नहीं छापता।

अगर ज़रा भी शर्म है तो यह चोरी और स्पैमिंग तुरंत बंद कीजीये।--देबाशीष ०९:०२, १९ सितंबर २००८ (UTC)

प्रिय Khetesh, आपके योगदान के हिन्दी विकिपीडिया आपके प्रति आभार व्यक्त करता हैं । किन्तु आपसे निवेदन है कि यहां पर योगदान देते समय केवल प्रमाणिक और आधिकारिक रूप से सही जानकारियो का ही योगदान करें । आपसे निवेदन है कि यथाशिघ्र अपने लेखो से अप्रमाणिक और ब्लोग का लिंक (.tk) हटा दें और साथ ही भविष्य में इस प्रकार की जानकारियों के लिए इसका प्रयोग ना करे । यदी आपको इस प्रकार की जानकारियां देनी है तो विकिपीडिया की निति के अनुसार श्रेणी अथवा सांचो का प्रयोग करते हुए नए पृष्ठो का निर्माण कर हिन्दी विकिपीडिया में योगदान करें । --राजीवमास ०९:२७, १९ सितंबर २००८ (UTC)


नमस्कार

[संपादित करें]

नमस्कार , मुझे कुछ नहीं कहना ,जो सही लगे करो. मेरी शुभेच्छा सबके साथ हमेशा रहेगी |

धन्यवाद. -खेतेश


Your account will be renamed

[संपादित करें]

01:55, 18 मार्च 2015 (UTC)

08:03, 19 अप्रैल 2015 (UTC)