सदस्य:Sidharth shankar khoja

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Er Sidharth Shankar Khoja

इंजी सिद्धार्थ शंकर खोजा का जन्‍म 11 मार्च 1985 को जालखा,पीपाड़ शहर जोधपुर राजस्‍थान में हुआ। स्‍व॰ श्री रामरख जी खोजा के घर जन्‍मे सिद्धार्थ शंकर खोजा ने कंप्यूटर साइंस में इंजिनीरिंग डिग्री प्राप्‍त की तथा सॉफ्टवेर इंजिनीरिंग विषय लेकर साइबर सिक्योरिटी इज द मेजर प्रॉब्लम इन द वर्ल्ड मार्केट थीसिस पर अपना प्रोजेक्ट पूरा कर एम टेक डिग्री प्राप्‍त की। खोजा का विवाह मई ,2011को श्रीमती पूनम डूडी खोजा के साथ हुआ। इंजी खोजा को पढ़ना,पढ़ाना समाजिक कार्यो को करना तथा घूमना-फिरना पसन्‍द हैं।

स्कूल पृष्‍ठभूमि[संपादित करें]

इंजी सिद्धार्थ शंकर खोजा ने अपनी शिक्षा '''चौधरी गुल्लाराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतकुडिया''', और '''श्री हनवंत सीनियर सेकंडरी स्कूल जोधपुर''' से प्राप्त की| इंजी खोजा रतकुडिया स्कूल बाल सभा अध्यक्ष भी रहे है


कॉलेज पृष्‍ठभूमि[संपादित करें]

इंजी सिद्धार्थ शंकर खोजा ने अपनी इंजिनीरिंग की पढाई राजस्थान विश्विद्यालय जयपुर से और उच्च शिक्षा राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा से प्राप्त की | इंजी खोजा पिछले काफी समय से इंजिनीरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के तोर पर कार्यरत है साथ में समाज सेवा के लिए रामरख फाउंडेशन से जुड़े हुए है,खोजा 2008 से इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पद पर अपनी सेवा दे रहे है

जीवन पृष्‍ठभूमि[संपादित करें]

विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे कॉलेज-विश्वविद्यालयों के समय खोजा छात्र संघ संगठन से जुड़े और बाद में कॉलेज-विश्वविद्यालयों में प्रदेश छात्र संघ चुनाव प्रभारी(2009-10) भी रहे और प्रदेश मास्टर कोच भी रहे (2010-12)

सामाजिक पृष्‍ठभूमि[संपादित करें]

गरीबों और पिछड़े वर्ग की सेवा को तत्‍पर इंजी सिद्धार्थ शंकर खोजा ने राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले 10 वर्षो से अलग अलग शिविरों में काम किया। समाज सेवा में गहरी रूचि रखने वाले श्री खोजा ने जरूरतमंद लोगो के लिए समय समय पर अनेक जगहों पर आयोजित शिविरों में सक्रिय रूप से कार्य किया तथा कच्‍ची बस्‍ती और झुग्‍गी क्षेत्रों के विकास के लिए अपनी सेवाएं दी। रामरख फाउंडेशन के माध्‍यम से उन्‍होंने प्राथमिक शिक्षा से बच्चो को जोड़ने और जरूरतमंद बच्चो को निशुल्क स्कूल पोषक,पेन कॉपी अन्य वितरण करते रहे है और उन्‍होंने अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। इंजी खोजा सक्रिय रूप से 'रामरख फाउंडेशन' http://www.ramrakh.org/ से जुड़े हुए हैं। इंजी खोजा रामरख फाउंडेशन के सचिव हैं। यह फाउंडेशन समाज सेवा को समर्पित हैं तथा निशुल्क साम्रगी और अन्य सेवा प्रदान करती है।

कार्यक्षेत्र पृष्‍ठभूमि[संपादित करें]

इंजी सिद्धार्थ शंकर खोजा को शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए और जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए ग्राम स्तर ,तहशील स्तर और जिला स्तरीय प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया जा चूका है

परिवार पृष्‍ठभूमि[संपादित करें]

इंजी सिद्धार्थ शंकर खोजा के बड़े भाई डॉ सोहन खोजा दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है डॉ खोजा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से अंग्रेजी साहित्य में स्‍नातक डिग्री और अंग्रेजी साहित्य से स्‍नातकोत्‍तर डिग्री प्राप्‍त की | डॉ खोजा ने अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की डिग्री भी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से प्राप्‍त की|

'बाहरी कड़ियाँ https://www.youtube.com/channel/UCjBvColD-kMSRdlZSZvzGIQ,