सदस्य:Sarah ayman63/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

परिचय[संपादित करें]

मेरा नाम साराह ऍमन हॅ । मेरा जन्म २० अगस्त १९९९ मे हुआ । मेरा जन्म द्क्षिन करनाटका के शिमोगा जिले में हुआ । शिमोगा मे मेरी नानी का घर था जहां मेरी मां ने अपना बचपन बिताया । मेरा पालन पोषण बेंग्लूरु हुआ ।

परिवार[संपादित करें]

मेरे परिवार में कुल मिलाकर पांच लोग रहतें हॅ । वह मेरे माता - पिता, नानी ऑर मेरा भाई हॅ । मेरी मां का नाम सइदा फातिमा हॅ । मेरे पिता का नाम अब्दुल रहमान हॅ । मेरी नानी का नाम बलकिस फातिमा हॅ । मेरे भाई का नाम अबु तलहा हॅ । मेरे नाना की मृत्यू सन १९९३ में हुई । मेरे दादा दादी का भी देहान्त कुछ साल पहले हुआ था । मेरे पिता बेंग्लूरु से हॅं । मेरे भाई मुझसे तीन साल छोटा हॅ । मेरा भाई ९वीं कक्षा में पडता हॅ । मेरा परिवार मध्यम वगृ परिवार हॅ । मेरे पिता का खुद्का कारोबार हॅ । वे यात्रा स्ंस्था चलाते हॅं जिसका नाम बी टी एम ट्रेवेल्स हॅ । मेरी मां गृहकारिणी हॅ । हम सब एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहते हॅं । मेरी नानी ने मेरे ऑर मेरे भाई के लिए बहुत योगदान दिए । वह हमारा बहुत खयाल रख्ती हॅ । ऑर हम भी उनसे बहुत प्यार करतें हॅ । वह बहुत सीधी ऑर सरल इन्सान हॅ । वह बहुत खुद्दार । वह इस उमृ में भी बहुत सक्रीय हॅ । मेरे मां बाप ने मुझे ऑर मेरे भाई को बहुत लाड् प्यार से पाला हॅ । हमें कभी भी किसी चीज की कमी महसूस होने नहीं दिया । मेरे पिता बहुत गुस्से वाले हॅं । लेकिन दिल के अच्छे हॅं । मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हॅ । मेरे मां बाप ने मुझे ऑर मेरे भाई को बहुत अच्छा बचपन दिया । मेरे ऑर मेरे भाई के बीच बहुत लडाई झगडा होता रह्ता हॅ । हर दूसरी बात पर लडते हॅं । लेकिन वह भी मेरा बहुत झ्याल रख्ता हॅ । मॅ मेरे परिवार के सभी लोगो से प्यार करती हूं ।

शिक्षा[संपादित करें]

मॅने अपनी प्राथमिक शिक्षा ऑर उच्च शिक्षा तीन अलग स्कूल्स से प्राप्त की हॅ । न्यू बाल्ड्विन, हुदा स्कूल और केनन क्रॅस्ट पब्लिक स्कूल से मॅने शिक्षा प्राप्त की । मॅं पहले से ही पडाई में आगे रहती थी । हमेशा पनी कक्षा पहले पद पर आती थी । मेरे सारी अध्यापिकाएं बहुत अच्छी थी । उन्होने हमेशा मेरे सारे स्ंदेह दूर किए । मॅंने चौथी कक्षा से दसवीं तक केनन क्रॅस्ट पब्लिक स्कूल में पढाई की । मेरे सहपाठियों ने मेरा हमेशा साथ दिया । उन्होने मेरी जिन्दगी मे मुझे बहुत कुछ सिखाया । सात साल उनके साथ बिता कर द्स्वीं क्क्षा के बाद उन्हें छोडना पडा । यह बात बहुत दुख देती थी । स्नातक का दिन था ऑर सबके आंखों में आंसूं थे । मैने दस्वि क्क्षा मे ९५% लिये थे। मैने अपनि स्कुल मे पेह्लि छात्रा थि जो १०० अन्क लयि। मैने क्रीस्ट जुनियर कालेज से पूवृ विश्वविद्याल्य की शिक्षा विज्ञान की धारा में पूण्र की । मॅने यहां भॉतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (अंक शास्त्र्) ऑर जीवविज्ञान के बारे में पडा ।मैने २ पि यु मे ८८% लयि। बारवीं कक्षा के बाद मॅने क्रैस्त युनिवर्सिटी में दाखिल हो गयी । यहां मॅं बी एस सि की दिग्री कर रही हूं । यहां मॅ कम्पयूटर, स्टाटिसटिक्स ऑर गणित इन तीनों विषयों के बारे में पड रही हूं ।

रुचि[संपादित करें]

मुझे चित्रकारि बहोत पसन्द है। मैने बोहोत सारे चित्र बनाये है जो प्रक्रुति के बारे मे है। मुझे चित्र मे कलर कर्ना भि बोहोत पसन्द है। मुझे थ्रोव बाल खेलना बहोत पसन्द है। मुझे खाना बनाना भि अच्छा लग्ता है।

लक्श्य[संपादित करें]

मेर ज़िन्दगि मे एक हि लक्श्य है । मुझे अपनि ज़िन्दगि को एक ऐसि मिसाल बनाना है जिसे लोग हमेशा अछाई के लिये याद रखे । मुझे उन सब्कि मदद कर्नि है जिन्का कोई नही है ।