सदस्य:Saif Khan Rana

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Rana interacting with the media in 2016 at ETV Urdu

सैफ खां राणा एक राष्ट्रवादी विचारधारा के मुस्लिम छात्र नेता और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता हैं। युवा उद्यमी एवं संगीतकार हैं।

जीवन एवं शिक्षा[संपादित करें]

एक सामान्य मुस्लिम राजपूत परिवार में पैदा हुए, वह मूल रूप से दिल्ली राज्य के पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के शाहदरा से आते हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (संध्या) से अपनी स्नातक, बी.ए की पढाई पूरी की और वर्तमान में सैफ ने अपने पहले संगीत "बे क़ुसूर" पर कार्य कर रहे हैं, जो अप्रैल 2018 में लांच होने जा रहा है|

राणा के पिता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के रघुनाथपुर गाँव से आते हैं| उनके पिता सारून राणा एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं और उनकी माँ अशरफ राणा एक ग्रहणी हैं|

राणा के पिता 70वे दशक में अपने पिता हारुन खां राणा के साथ अपनी मेडिकल की पढाई पूरी करने दिल्ली आये थे, हालांकि उनकी माँ उनकी माँ दिल्ली की ही रहने वाली हैं | ख़ान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शाहदरा, दिल्ली के बैप्टिस्ट मिशन स्कूल से की, शुरआत से ही वह क्रीड़ा क्षेत्र, शैक्षिक जीवन और नाट्य कला में निपुण थे| बाद में कॉलेज प्रशाशन ने उनका योगदान देखते हुए उन्हें उनके तृतीया वर्ष में उन्हें ग्लोरी ऑफ़ द कॉलेज के सम्मान से नवाज़ा गया इस अवार्ड को तत्कालीन राज्य शिक्षा मंत्री असीम अहमद खां द्वारा भेंट किया गया| |