सदस्य:Rebekaheste/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

दीक्षा डागर[संपादित करें]

दीक्षा डागर
व्यक्तिगत जानकारी
राष्ट्रीयता भारत
जन्म 14 दिसंबर 2000
झज्जर, हरियाणा
खेल
खेल महिला गोल्फ
कोच नरिंदर नागर

दीक्षा डागर (14 दिसंबर 2000) एक पेशेवर गोल्फ़र हैं।2018 में दीक्षा लेडीज़ यूरोपीय टूर का ख़िताब़ जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं।यह ख़िताब जीतने वाली वह दूसरी भारतीय महिला गोल्फ़र हैं। [1]जन्म से ही बधिर (सुनने में असमर्थ) दीक्षा ने 2017 ग्रीष्मकालीन बधिर ओलंपिक में रजत पदक जीता। [2]

दीक्षा 2018 एशियन गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं ।हरियाणा के झज्जर की रहने वालीं दीक्षा ने दिल्ली में रहकर गोल्फ़ का प्रशिक्षण लिया है। [3]

व्यक्तिगत जीवन एवं पृष्ठभूमि[संपादित करें]

14 दिसंबर 2000 को हरियाणा के रोहतक ज़िले में दीक्षा का जन्म हुआ। इसके तीन साल बाद टेस्ट रिपोर्ट्स में पाया गया कि दीक्षा भी अपने बड़े भाई की तरह ही सुन पाने में असमर्थ हैं । बाद में दीक्षा की स्पीच थैरेपी के साथ ही कॉक्लियर इम्प्लांट करवाया गया जिससे उनके सुनने की शक्ति में 60 से 70 फ़ीसदी तक सुधार हुआ । अब उनके पास एक बेहतर हेयरिंग एड भी है। [4] डागर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देती हैं जो खुद एक गोल्फ़ खिलाड़ी हुआ करते थे। 6 साल की उम्र में जब दीक्षा ने पहली बार गोल्फ़ स्टिक पकड़ा तब कर्नल डागर  ने ही अपनी बेटी को प्रशिक्षित किया था क्योंकि तब कोई अन्य उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए तैयार नहीं था ।गोल्फ़ के साथ ही दीक्षा टेनिस, बैडमिंटन और तैराकी में भी माहिर हैं।[5] इंडियन गोल्फ़ यूनियन (आइजीयू) सब-जूनियर सर्किट 2012 में खेलने के बाद (जो उनकी पहली प्रतिस्पर्धा थी) उन्होंने इस खेल में पेशेवर बनने का फ़ैसला किया। [5] दीक्षा लेफ्ट-हैंडिड हैं ।गोल्फ में ऐसे कम ही लोग होते हैं जिस वजह से उनके लिए इक्विप्मंट आसानी से उपलब्ध नहीं थे ।बाएं हाथ से खेलनेवाली दीक्षा के लिए क्लब ढूंढना इतना इतना मुश्किल था कि उन्होंने कुछ समय के लिए दाएं हाथ के गोल्फ़र बनने की भी कोशिश की।

इक्विप्मंट आयात करने वाले ऐसे खिलाड़ियों के लिए सामान मंगाने में उतनी दिलचस्पी नहीं लेते थे क्योंकि बाएं हाथ कि खिलाड़ी अमूमन 10 फ़ीसदी ही होते ।हैं आखिरकार जब दीक्षा ऑस्ट्रेलिया में एक टूर्नामेंट खेलने गईं तो वहाँ एक गोल्फ़ स्टोर में उन्हें वो सभी इक्विप्मंट मिल गए जो उन्हें प्रोफ़ेशनल स्तर पर खेलने की लिए चाहिए था। [6]

करियर[संपादित करें]

दीक्षा के करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में इंडियन गोल्फ यूनियन सब-जूनियर सर्किट के साथ हुई थी ।अपने प्रदर्शन से वे अंडर-15, अंडर-18 आयु वर्ग में शीर्ष एमेचर भारतीय महिला गोल्फर बनीं और वीमेन महिलाओं की हीरो इंडियन ओपन और लेडीज़ यूरोपियन टूर में कट बनाकर 2015 की शीर्ष एमेचर गोल्फ़र बन गईं ।[2] [4]

प्रोफेशनल टूर्नामेंट में पहली बार दीक्षा को 2017 के हीरी वीमेन प्रो गोल्फ़ टूर में पहली जीत मिली ।इसी वर्ष तुर्की में आयोजित डेफलिंपिक में रजत पदक जीतने के साथ ही वो यह सफलता पाने वाली पहली भारतीय गोल्फ़र बन गईं ।[2]

2018 में दीक्षा सिंगापुर ओपन जीतीं, जकार्ता के एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और थाइलैंड क्वीन सिरिकित कप टीम स्पर्धा में भारत की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया ।[7] 

दिसंबर 2018 में दीक्षा प्रोफेशनल गोल्फ़र बनीं और ऑस्ट्रेलिया में कुछ प्रतियोगिताओं में खेलने के बाद सर्किट में उनके लिए सबसे बड़ा पल मार्च 2019 में तब आया जब उन्होंने लेडीज़ यूरोपियन टूर के दौरान केप टाउन में साउथ अफ़्रीकन ओपन जीता और ऐसा करने वाली केवल दूसरी और सबसे युवा भारतीय युवा गोल्फ़र बनीं[1]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "GOLF: दीक्षा डागर ने रचा इतिहास, जीता दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब". Hindustan (hindi में). अभिगमन तिथि 2021-02-16.सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  2. "Indian amateur golfer Diksha Dagar credits dad for her silver win at Deaflympics". Hindustan Times (अंग्रेज़ी में). 2017-07-28. अभिगमन तिथि 2021-02-16.
  3. DelhiAugust 9, India Today Web Desk New; August 14, 2018UPDATED:; Ist, 2018 18:39. "India at Asian Games 2018: Full squad". India Today (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-02-16.सीएस1 रखरखाव: फालतू चिह्न (link)
  4. "वो सुन नहीं सकती, लेकिन है नम्बर वन गोल्फर". BBC News हिंदी. अभिगमन तिथि 2021-02-16.
  5. "महिला गोल्फर दीक्षा ने कहा- पिता को जाता है मेरी सफलता का श्रेय". Zee News Hindi. 2018-08-12. अभिगमन तिथि 2021-02-16.
  6. "The right clubs changed everything for left-handed Diksha Dagar". ESPN (अंग्रेज़ी में). 2019-03-17. अभिगमन तिथि 2021-02-16.
  7. Krishnaswamy, V. "Diksha Dagar becomes youngest Indian woman to win on Ladies European Tour". @businessline (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-02-16.

मेडल[संपादित करें]

प्रतिनिधित्वः भारत

डेफलिम्पिक्स तुर्की 2017 में रजत पदक