सदस्य:Rahil1Khan1

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नूह साहब की पैदाइश नारा (इलाहाबाद के निकट एक छोटा सा शहर) के एक जागीरदारी मौलवी अब्दुल मज़ीद के यहां 18 सितंबर 1879 में हुई। मुश्किल से चार साल के भी नहीं हुए थे कि पिता का साया सर से उठ गया। उनका बचपन और उनकी शिक्षा मुसीबतों और उलझनों से घिरी रही। हालात जब अनुकूल हुए तो अपनी मेहनत और निरंतर अध्ययन से उन्होंने अपना मुकाम बनाया। उर्दू और फ़ारसी में ख़ासी महारत हासिल की।