सदस्य:Jose1840635

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Jose1840635
नाम जैसे जेम्स
जन्म तिथि 10-08-2000
जन्म स्थान बैंगलोर
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
शिक्षा बीएस्सी
महाविद्यालय सत.फ्रांसिस पी.यु.कॉलेज
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
उच्च माध्यामिक विद्यालय कार्मेल कान्वेंट ऐ.स .स.इ स्कूल
सम्पर्क विवरण
ईमेल jose.james@science.christuniversity.in
फेसबुक fb.com/jose james

परिचय[संपादित करें]

मेरा नाम जोस जेम्स है।मेरा जन्म १०-०८-२००० में हुआ था।में १८ वर्ष का हू। मेरा पिता जी का नाम जिम्मी जोस है ओर मेरा माता जी की नाम जैनम्मा है।मेरा जन्म भगवान जैन होस्पथाल में हुआ था। मैं बेंगलुरू के सरजापुर नामक एक सुंदर सा गाव में रहता हूँ।[संपादित करें]

शिक्क्षा[संपादित करें]

मैं क्राइस्ट डीम्ड ट्रू भी यूनिवर्सिटी में, बिएसी कर रहा हूँ। मेरा परिवार मुझे बहुत काज़ है। मेरे परिवार के सभी सदस्य खुले दिमाग के हैं और में उनके साथ कुछ भी बात कर सकता हु जैसे हम हमारी मित्रो से बात करते हैं। जीवन के हर संधरबो में अच्छा करने के लिये वो मुझे हमेशा प्रोत्साहन करते हैं।[संपादित करें]

परिवार  [संपादित करें]

प्रोत्साहित करने के बाहजूद वो अपने बातोम या शब्दों में कभी मुझ जीवन में पीछे नहीं खींचते हैं। इस तरह के एक परिवार में जन्म लेकर मैं बहुत भाग्यवान और संतुष्ट हूँ। मेरा परिवार में मेरे चाचा-चाची, दादा-दादी, कज़िन आदि एक साथ संतुष्ट रहते हैं। मैं अपने परिवार के साथ अच्छा समय बितता हु क्योंकि हम सभी त्योहारों को एक साथ मनाते हैं। मैं परिवार में रहने दूसरे लोगों को अपने गृह-कार्य करने में मदद करती हूँ। मैं बहुत समयनिष्ठ हूँ और सही समय पर पूरे दिन के सभी कार्य को करने में बोहोत ध्यान देता हूँ। मैं स्वाधिश्ट और स्वच भोजन खाना पसंद करता हूँ। मुझे नृत्य करना, किताबें पढ़ना, बास्केट बॉल खेलना पसंद करता हु।और खाली समयो में अपने माता को परिवार के लिए खाना पकाने में मदद करता हूं।में दूसरे लोगों से खुशी और हँसते हुए चेहरे के साथ बात करती हूँ। मैं अपने कालेज की एक साधारण विद्यार्थी हूँ और हर कक्षा में पूरे शामिल होती हूँ। मैं निश्टित समय पर अपना गृह का कार्य करती हूँ और श्याम के 8 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक अच्छे से पढ़ाई करती हूँ। मैं हमेशा मेरे पढ़ाई पर पूरा ध्यान देती हूँ और अपने दोस्तों को भी उनके पढ़ाई में प्रोत्साहित और मदद करता हूँ। खाली समय में मुझे चित्रकला पसंद है। मैं सिर्फ़ परीक्षाओं में भी नहीं पर मेरे सीआईए में भी अच्छा प्रदर्शन करता हूँ। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं जबकि अलन मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।मैं अपने माता-पिता का एकही प्यारा लड़का हूँ। मैं रोज अपने दोस्तों के साथ बस में और लंच के समय मज़े करता हूँ। मैं हमेशा मेरे कालेज के खेल क्रियाओं और दूसरे कालेज फेस्टो में भाग लेता हूँ। मेरे छुट्टियों में मेरे माता-पिता मुझे टूर या हमारा वाहन में लंबी यात्रा लेकर जाते हैं। मैं बहुत अच्छे और सांस्कृतिक समाज में रहता हूँ जहाँ सामाजिक गुणों के बारे में आम लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिये समय दर समय भित्ताथे है।भारत का एक अच्छा नागरिक बनने के लिये मेरी माँ हमेशा मुझे नैतिकता और सदाचार के बारे में सिखाती हैं।में एक ऐसी व्यक्ति हु जो व्यक्तिगत स्वछता और अनुशासन पाल करता हु। मैं हमेशा मेरे कमरे को साफ-सफाई से रक्कने का ध्यान रखता हूँ और खाने के पहले और बाद ठीक तरह से हाथ को साबुन या सानिट्टैसर से धोता हूँ। मेरे माता-पिता मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरा हर कामों का ध्यान देते हैं।[संपादित करें]

रूचियां[संपादित करें]

मेरा पसंदीजा अभिनेता मोहनलाल है जो मॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरा फ़िल्म इंडस्ट्री की अभिनयराजा या कंप्लीट एक्टर कहां जाता है। में बहुत बड़ा कलाकार थो नहीं हूँ पर में थो कुछ यहाँ- वहाँ कुछ चित्रकारी कर देथा हूँ । मुझे नई-नई चीज़ों में ज्ञान समग्र करना बहुत पसंद है। जब भी हम नई चीज़ों करते है ,हम सारे नई घड़नाए सिकते है। मै एक ऎसा व्यक्ति हु जो जीवन में होने वाले प्रष्णोम को अनेक दिशोम में देखकर, उसका एक परिहार दूंडनेका कोशिश करता हु।[संपादित करें]