सदस्य:Hajira aiman/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हाजिरा ऐमन
जन्म ७ अप्रैल, १९९८
बेंगलुरु, कर्नाटका, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा क्राइस्ट विश्वविद्यालय, भारत
धर्म मुस्लिम

अपना परिचय[संपादित करें]

          मेरा नाम हाजिरा ऍमन है। मेरा जन्म बेंगलुरु शहर में हुआ। मैने अपनी प्राथमिक शिक्षा कैम्ब्रिज विद्यालय से प्राप्त की। मेरी पि.यु.सी कि पढ़ाई मैने क्राइस्ट जुनियर कालेज में की। मैं अपने बी.ए. की पढ़ाई क्राईष्ट विश्वविद्यालय मे कर रही हूँ। अपने घर में मै, मेरी माँ, मेरे पिताजी और मेरे दो भाई रहते है। बी.ए [इ.पि.एस] जमने का कारण यह है की मै अर्थशास्त्र में अपनी पी.एच.डी प्राप्त करना चाहती हुँ । क्युँकि मैं हमारे भारतीय अर्थशास्त्र में काम करना चहती हुँ ।

मेरे शौक[संपादित करें]

    मुझे गाना गाने में बहुत अछा लगता है। मैं मेहंदी डिज़ाईनिंग भी कर लेती हूँ। मेहंदी प्रतियोगिता में मुझे पहला ईनाम भी मिला है। मुझे लोगों कि मदद करना बहुत अछा लगता है। अगर एन.जी.ओ में काम मिला तो भी मैं उसमें काम करुंगी। अब मेरा एक ही लक्ष्य है वो है अच्छी पढ़ाई करना। मुझे चित्रकला करना भी पसंद है। मै अपना ज्यादा समय कालेज में बिताती हुँ और गाने सुनते हुए बिताती हुँ। मुझे किताबें पढ़ना पसंद है। मुझे यात्रा करने में बहुत मज़ा आता है। जब हम यात्रा करते है तो बहुत सारे लोगोंको मिलते है और उनको जानने का मौका मिलता है। तब मुझे बहुत खुशी होती है। मुझे आगर शहर जाने की बहुत तमन्ना है। मुझे बहुत सारे भषा आते है। तो और भि मज़ा आत है। मुझे दुनीयाँ की सैर कर्ने कि तमन्ना है।

मेरा परिवार[संपादित करें]

       हमारे घर में लड़कियों और लड़कों मे कोई भेद भाव नही होता है। मुस्लिम परिवारों में बहुत भेद-भाव होता है, मगर हमारे परिवार मैं ऐसा बरताव नही करते है। मै जितना पढ़ना चाहुँ उतना पढ़ाएंगे। मुझे काम करने की भी आज़ादी है। मुझे खेल का भी बहुत शौक है। थोड़ी लंबी होने के कारण मुझे यह एक लाभ है। मुझे इस में बहुत मन लगता है। मुझे खेल में बहुत सारे ईनाम मिले है। मुझे खेल में और ज्यादा मेहनत करके ये फिनाले जीतना है। मुझे अब सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान देना है। पड़ाई करके अछा काम में जमन है। अपने परिवार को सांसार में अच्छा सम्मान दिलाना चाहती हुँ।


          धन्यवाद।