सामग्री पर जाएँ

सदस्य:Arpita agrawal/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आत्मकथा

[संपादित करें]

मै अर्पिता अग्रवाल जमशेदपुर कि रहने वाली हू। मेरा जन्म एक सन्युक्त परिवार मे हुआ था इस कारन मुझे बचपन से सभी का बहुत स्नेह् प्राप्त हुआ। मैने अपनी उच्च विद्यालय की शिक्षा डी बी एम एस ङ्ग्लिश स्कूल से पुरा किया। इसके बाद मै अपने आगे कि पडाई करने बैन्गलोर शहर मे क्राइस्ट युनिवर्सिटी मे आई हू।

मेरे परिवार मे मेरी मा , पिता, छोटा भाई एवम् बडी बहन है। मेरे पिता व्यापारी है और मा हाउसवाइफ है। इनके अलावा मेरी दादी मा और दादाजी भी है।यह दोनो हमारे परिवार के बुज़ूर्ग है। इन सबके साथ रह कर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला।एक सन्युक्त परिवार से मुझे मिल बाट कर रहना , ज़रुरत पडने पर सहायता करना एवम दुख सुख को साथ मिल कर बाटना जैसे चीज़े सिखने को मिली।मेरा परिवार ही मेरी सबसे बडी ताकत और सहारा है। यहा मैने छोटे बडो की इज़्ज़त करना सीखा है। मेरे परिवार मे मै सबसे ज़्यादा अपनी मा के करीब हू। मेर परिवार एक आदर्श और खुशहाल परिवार है।

मैने अपनी दसवी की मैट्रिक परिक्षा मे अच्छे अन्क प्राप्त किये। मैने दसवी तक विज्ञान की पडाई की लेकिन् उसके पश्चात् मैने व्यापार की पडाई की। मुझे बारहवी मे ९३% अन्क प्राप्त हुये। मेरा बचपन से ही सपना है की मै एक कामयाब आईएएस अधिकारी बनू। और मुझे यह भी ज्ञात है की इस सपने को साकार करने के लिये मुझे पुरी लगन और निष्था से महनत करना होगा।

प्रिय खेल

[संपादित करें]

मेरा प्रिय खेल बास्केटबाल है। मै इसकी शेत्रिय स्तर की खिलाडी हू। मै बारह साल की उमर से यह खेल खेल रही हू। खेल से ना सिर्फ मै स्वस्थ रहती हू बलकि मैने अनुशासन और समन्वय जैसी नैतिकता भी सीखा है। इसके अलावा मुझे बैडमिन्टन खेलना भी काफी पसन्द है। मै स्कुल के बाद अपने दोस्तो के साथ खूब खेला करती थी। मुझे नित्य का भी अत्यन्त शौक है। अभिनेत्री माधुरी दिक्षीत कि नित्यकला मुझे नित्य करने की ओर प्रेरित करती है।