सदस्य:अधिवक्ता रोहित झा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मैं रोहित कुमार झा बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण जिला से हूं मैं पिछले 4 वर्षों से मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत हूँ। वकालत के माध्यम से समाज के जरूरतमंद और असहाय लोगों का भी मदद करने का अवसर मिलता है। बचपन से मेरी इच्छा थी कि मैं बड़ा होकर समाज के लिए कुछ करूं लेकिन ज्यादा तो नहीं कर पाया फिर भी जिस कार्य में लगा हूं उसके माध्यम से और एक छोटा सा संगठन खड़ा करके समाज के हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर थोड़ा बहुत मदद करने का अवसर मिल जाता है। कुछ दिन पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ मैंने एक संगठन खड़ा किया "ग्राम विकास सेवा समिति" के नाम से संगठन निरंतर अपने समाज के लिए कार्यरत है और उस संगठन के माध्यम से हम लोग अपने समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास भी कर रहे हैं। कहते हैं जो प्राप्त है वही पर्याप्त हैं अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो उसके लिए इंतजार मत कीजिए आप जितने सामर्थवान हैं आपके पास जो कुछ भी है उससे भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है हमारे और आपके वजह से किसी के चेहरे पर एक छड़ के लिए भी प्रसन्नता आ जाए तो इंसान होने का इससे बड़ा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता। इस धारती पे जितनी भी प्रजातियां हैं सबों में श्रेष्ठ हम इंसानों को बताया गया हैं और भगवान ने हमें इंसान भी इसीलिए बनाया है कि हम सब की रक्षा करें सबकी मदद करें और अगर हम ऐसा नहीं कर सकते हैं तो फिर हमें इंसान होने का क्या मतलब। अपने लिए तो सब जीते हैं थोड़ा बहुत समय उनके लिए भी निकालिए जिसके लिए कोई नहीं हैं। मैं पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत जैतापुर पंचायत के सुखीसेमरा गांव का निवासी हूँ पंचायत चुनाव में समाज के लिए मैं भी लड़ा था लेकिन समाज के लोगों ने मुझे अवसर नहीं दिया। फिर भी मैं निरंतर समाज के लिए कार्यरत हूं और आगे भी रहूंगा भगवान मुझे इतना सामर्थवान बनाएं कि मुझे कभी भविष्य में चुनाव लड़ने की जरूरत ना पड़े और अपने दम पर समाज के जरुरत मंद लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद कर सकूं।

रोहित झा (अधिवक्ता)मोतिहारी व्यवहार न्यायालय सह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक जनता दल आईटी सेल पूर्वी चम्पारण