श्रीधर प्रसाद शर्मा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

श्रीधर प्रसाद शर्मा (1898-1973) का जन्म पटना जिला के राघोपुर गांव में हुआ था। मगही के आरंभिक आधुनिक कवियों में इनका नाम चर्चित और सर्वाेपरि है। इन्होंने तीन दर्जन से अधिक मगही गीतों और कविताओं की रचना की है। इनकी विस्तृत जीवनी मगही पत्रिका ‘भोर’ के जनवरी 1978 अंक में मिलता है।