सामग्री पर जाएँ

शाहजहाँ मार्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शाहजहाँ मार्ग नई दिल्ली के मध्य क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सड़क है। यह इंडिया गेट चौराहे से मानसिंह रोड के उत्तर की ओर है , डॉ. एपीजे दक्षिण में अब्दुल कलाम रोड , हुमायूं रोड , पृथ्वीराज रोड और खान मार्केट के चौराहे पर ताज मानसिंह होटल [1] तक फैला हुआ है । [2] इसके अलावा शाहजहाँ रोड पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, मंत्रियों और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और नौकरशाहों के सरकारी आवास भी हैं।

इस सड़क का नाम भारत के मुगल बादशाह शाहजहाँ के नाम पर रखा गया है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Rename Shahjahan Road, the emperor was 'symbol of lust': BJP leader". Hindustan Times (अंग्रेज़ी में). 2015-09-21. अभिगमन तिथि 2024-04-28.
  2. "The sign of times". The Hindu (अंग्रेज़ी में). 2015-09-02. आइ॰एस॰एस॰एन॰ 0971-751X. अभिगमन तिथि 2024-04-28.