वी जी ए कैमरा
दिखावट
वीजीए कैमरा का प्रयोग प्रायः मोबाइल फोन में किया जाता है। एक चित्र कई बिंदुओं से मिलकर बनता है जिनको पिक्सल कहा जाता है।[1] पिक्सल की सहायता से किसी तस्वीर के आकार की जानकारी देते हैं। किसी कैमरे में पिक्सल की संख्या जितनी अधिक होगी, उतनी ही बड़ा और ब्यौरेवार चित्र मिलेगा। वीजीए (वीडियो ग्राफिक्स अरे) कैमरा, मेगापिक्सल कैमरे से आकार के मामले में अलग होता है। मेगा का अर्थ है, मिलियन, अतः मेगापिक्सल का अर्थ हुआ मिलियन पिक्सल। वीजीए कैमरे में रिजोल्यूशन ६४० बटे ४८० होता है। यह रिजोल्यूशन सामान्यत: वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार से आकार निश्चित होता है, किंतु बाइट्स का आकार भी निश्चित ही रहता है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ वीजीए कैमरा Archived 2022-11-28 at the वेबैक मशीन।हिन्दुस्तान लाइव।१२ अक्तूबर, २००९