पिक्सल

पिक्सल (चिह्न:px) किसी कम्प्यूटर स्क्रीन (या इसी तरह के अन्य स्क्रीन पर) बनने वाले चित्र की सबसे छोटी इकाई या 'बिल्डिंग ब्लाक' है। कितना भी जटिल चित्र, छवि या फोटो एक-एक पिक्सलों से ही बना होता है। जितने ज्यादा पिक्सेल होंगे उससे उतनी अच्छी गुणवत्ता आएगी[1], अंग्रेजी में पिक्चर एलिमेन्ट का लघु रूप है। सामान्य अर्थ में किसी भी स्क्रीन में जो डॉट में दिखाई देते हैं उसे पिक्सेल कहते हैं। प्रत्येक स्क्रीन में जो चित्र हमे दिखाई देता है वह असल में बहुत छोटे- छोटे डॉट से मिलकर बना होता है एक डॉट को एक पिक्सेल कहते हैं । मोनोक्रोम स्क्रीन में 1 कलर के ही पिक्सेल होते है जबकि कलर स्क्रीन के पिक्सेल में तीन उप पिक्सेल होते है । प्रत्येक पिक्सेल में लाल ,हरा और आसमानी कलर के सब पिक्सेल होते है । तीनो प्राइमरी कलर के सहायता से लगभग सब तरह से कलर उतपन्न हो जाते है । इसी प्रकार से बहुत सारे पिक्सेल मिलकर स्क्रीन में किसी भी चित्र का निर्माण कर सकते है।स्क्रीन का रेसोल्यशन पिक्सेल से ही तय होता है । एच् डी। स्क्रीन में 720×1280पिक्सेल होते है जो लगभग 921600 पिक्सेल होते है ।फुल एस डी स्क्रीन में 1080×1920 पिक्सेल होते है जो 2073600 पिक्सल होते है । फ़ोटो का रेसोलुशन भी पिक्सेल से ही तय होता है 1 मेगापिक्सेल का मतलब होता है लगबग 10लाख (1मिलियन)पिक्सेल । 2 मेगा पिक्सेल कैमरा 1200×1600पिक्सेल से मिलाकर एक छवि को तैयार करता है जो 2 मिलियन(1920000) पिक्सेल होते है ।
बाहरी कड़ियाँ[2]
[संपादित करें]- पिक्सल : यह क्या है भइया? (सारथी हिन्दी ब्लाग)
- A Quick Guide to Digital Video Resolution and Pixel Aspect Ratios GUYKUHKHLHKFS
- Megapixel calculator: Calculate image dimensions, resolution and file sizes.RGD
![]() | यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
- ↑ "कैमरे में Megapixel kya hota hai? What is Megapixel In Hindi? - TECHUSE" (in अमेरिकी अंग्रेज़ी). 2021-09-28. Retrieved 2023-01-24.
- ↑ sahu, deepak (28/9/2021). "कैमरे में Megapixel kya hota hai? What is Megapixel In Hindi?". https://techuse.in/.
{{cite web}}
: Check date values in:|date=
(help); External link in
(help)|website=