१९२० ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारत ऑलंपिक खेलों में

ब्रिटिश राज भारत का ध्वज – ध्वज धारक
IOC कूट  IND
NOC भारतीय ऑलंपिक संघ
जालस्थलwww.olympic.ind.in
एन्ट्वर्प
खिलाड़ी
पदक स्वर्ण
0
रजत
0
कांस्य
0
कुल
0
ऑलंपिक इतिहास
 • ग्रीष्मकालीन खेल
१८९६ • १९०० • १९०४ • १९०८ • १९१२ • १९२० • १९२४ • १९२८ • १९३२ • १९३६ • १९४८ • १९५२ • १९५६ • १९६० • १९६४ • १९६८ • १९७२ • १९७६ • १९८० • १९८४ • १९८८ • १९९२ • १९९६ • २००० • २००४ • २००८ • २०१२  • २०१६

भारत ने १९२० ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक्स में एन्ट्वर्प, बेल्जियम में भाग लिया था। यह प्रथम अवसर था जब इस राष्ट्र ने एक टीम को ऑलंपिक खेलों में भेजा था। अब तक केवल एक एथलीट (नॉर्मैन प्रिचर्ड) ने ही बीस (२०) वर्ष पूर्व १९०० ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक्स में भारत में भाग लिया था। इस ओलंपिक में भारत ने 5 सदस्यीय टीम भेजी जिसमे 3 एथेलेटिक्स खिलाडी और दो पहलवान शामिल थे।

पूना में एक खेल बैठक के दौरान जिमखाना के तत्कालीन अध्यक्ष सर दोरब टाटा ने भारत के लिए आगामी 1920 ओलिंपिक में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की और फिर बॉम्बे के गर्वनर लेलॉयड जॉर्ज से इस बाबत अनुरोध किया।[1] परिणामस्वरूप, फरवरी 1920 में, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारत को ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए संबद्धता प्रदान की।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "India In Olympics from 1900 Paris to RIO 2016 - India TV". India TV Hindi. अभिगमन तिथि 2019-11-28.