विद्युतमस्तिष्कलेखन
Jump to navigation
Jump to search

इस विद्युतमस्तिष्कलेख में मिर्गी के कारण आये हुए शूल (स्पाइक) स्पष्ट दिख रहे हैं।
विद्युतमस्तिष्कलेखन (Electroencephalography (EEG)) मस्तिष्क के क्रियाकलापों को रेकार्ड करने की एक विद्युतकार्यिकीय विधि है। प्रायः खोपड़ी के ऊपर एलेक्ट्रोड स्थापित करके, शरीर में बिना कुछ घुसाये ही ईईजी प्राप्त किया जाता है किन्तु कभी कभी कुछ एलेक्ट्रोड घुसाने भी पड़ते हैं। मस्तिष्क के न्यूरानों में प्रवाहित आयनिक धाराओं के कारण उत्पन्न वोल्टेज संकेतों को प्रदर्शित करना ही विद्युतमस्तिष्कलेखन है।