विकिपीडिया:टिप्पणी के लिए अनुरोध/राजीवमास
हिंदी विकिपीडिया सम्मान वापस
[संपादित करें]मैं राजीवमास, हिंदी विकी प्रशासकों के गलत और भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण, भारत की स्वतंत्रता दिवस के दिन अपना सम्मान वापस कर रहा हूं --राजीवमास (वार्ता) 16:15, 15 अगस्त 2011 (UTC)
- कृपया इस प्रकार के वाक्य लिखने से बचे, यह विकि की निजी टिप्पणियाँ एवं आक्षेप नीति के प्रतिकूल है।--Mayur (talk•Email) 16:39, 15 अगस्त 2011 (UTC)
- राजीव जी! मैं आपकी कई गलत हरकतों का और उसका हिंदी विकिया पर पड़े घातक प्रभाव का साक्षी रहा हूँ। इसलिए आपके प्रति अपनाए गए प्रशासकीय रवैये को अनिवार्य मानता हूँ और उसका समर्थन करता हूँ। और आप जबतक अपनी गलती की चौपाल पर स्वीकृति के साथ ही उसके लिए माफी नहीं माँगते तबतक आपके साथ किसी भी तरह की रियायत किये जाने का विरोध करुँगा। और वापस वह किया जाता है जो आपके पास हो। उसे नहीं जिसे आप खो चुके हों। यह इस संदर्भ की आखिरी टिप्पणी है। क्योंकि इसमें बहस की गुंजाइश नहीं है। अनिरुद्ध वार्ता 21:16, 15 अगस्त 2011 (UTC)
- राजीवमासने प्रबंधकके टुल्सका गलत ईस्तेमाल करके कई सदस्योको हैरान कीया है ओर हीन्दीवीकीपीडीयाका नाम खराब कीया है. राजीवमासके ईस कुकर्ममें ओर भी प्रबंधकने सहयोग दीया है. मुंबई वीकीकोन्फरन्समें ईस मुद्देपर चर्चाके लीये मैने लीखा है. राजीवमासने प्रबंधकके टुल्सका जो मीसयुस कीया है वो संसारके सभी प्रबंधककोको मालुम होना चाहीये. Vkvora2001 (वार्ता) 16:52, 16 अगस्त 2011 (UTC)
बहस कि गुंजाइश मै भी नही मानता. लेकिन जब एक प्रशासक अपने लेख पर समर्थन के लिए मुझे मेल लिख सकते है तो मयूर जी ने जब यह देखा कि उन्हें लगा कि मेरे खाते का गलत इस्तेमाल (तकनीकी आधार पर ) हो रहा है तो इन्होने मुझे तत्काल मेल क्यों नही भेजा, जबकि मै एक प्रबंधक था,जिम्मेदार था ? बताइए ? अनिरुद्ध जी आप देखे कि सही क्या है, मै अब भी मयूर जी को कह रहा हूं कि जिस आधार पर आपने एक प्रबंधक को ब्लोक किया उसे इस बात का सबूत तो दे, वो नहीं दे पा रहें . मुझे गलत तो साबित करें, मै आपको और सभी हिंदी सदस्यों को यह भी बताना चाहता हूं कि मै लाजिक को जनता हूं उन्हें मैंने ही हिंदी विकी पर आने के लिए प्रोत्साहित किया था (मै अपने विशविद्यालय, कार्यालय, मित्रों एव् घर के सदस्यों को भी हिंदी विकिपीडिया पर आने को प्रोत्साहित करता हूं) वे पहले ब्लॉग लिखते थे (अब भी लिखते हैं, मै नाम नहीं खोलना चाहता) लेकिन इन साहब ने जब देखा कि एक अनाम सदस्य मुझे इतनी गंदी बाते हिंदी विकिपीडिया पर लिखा रहा है तो ये आ गए मेरी गैरहाजरी में, मै दुखी था और शोध का दबाव मै यहाँ से चला गया लेकिन शायद मेरे बिना बताए ये लगे रहे अपने ब्लॉग कि खुजली मिटाने यहां (मै माफी चाहता हूं लेकिन इस से अधिक कड़े शब्द मेरे पास नही हैं). मयूर जी मैंने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कि केवल प्रशासक कहा लेकिन अनिरुद्ध जी तो मेरे बाते में व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहें हैं, मै शिकायत नहीं कर रहा लेकिन मै पूछना चाहता हूं कि मेरी क्या गलत हरकते हैं? हरकत क्या होती हैं? मयूर जी बात अगर जिम्मेदारी कि करे तो आप ही जिम्मेदार थे आपको चाहिए था कि एक बार तो मुझे मेल कर बाते साफ करते, आपने मेल किया लेकिन मुझे ब्लोक करने के बाद--राजीवमास (वार्ता) 16:24, 17 अगस्त 2011 (UTC)
- पहली बात आपको मैनें कभी भी मेरे लेख पर कोई समर्थन करने हेतु ईमेल नहीं लिखा, दूसरी बात विकि पर ऐसी कोई नीति नहीं जिसमें अवरोधित किये जाने वाले सदस्य को ईमेल करने का प्रावधान हो, आपको ब्लाक करने से पहले हमनें कुछ विकिनीतिया बनायी थी जिसे १० सदस्यओं के समर्थन के साथ लागु किया गया था उसमें छदम खाते की नीति के अनुसार इस आधार पर किसी भी सदस्य जिस पर आपको सन्देह हो, को एक चेतावनी अवश्य दें। यदि इसके बाद भी वह अपना व्यवहार नहीं छोड़ता तो उसके समस्त खाते ब्लॉक किये जा सकते है। मैंने लाजिक को एक नहीं कई चेतावनियां दी, चौपाल पर भी यह सन्देश दिया गया। तब जाकर लाजिक के समस्त खाते जिसमें आपका खाता शामिल था उसे भी अवरोधित किया गया। राजीव जी अब मैं आपसे यह अन्तिम बार निवेदन कर रहा हूँ कि आप लाजिक है या नहीं इससे हमें कोई मतलब नहीं, यह बात अब ६-७ माह पुरानी हो चुकी है। आपके हिन्दी विकि को पुन समृद्ध बनाने के सकल्प नें मुझे आपको अवरोधन से मुक्त करने हेतु प्रेरित किया। आपका खाता चेक युजर टेस्ट के आधार पर अवरोधित किया गया था इसके अनुसार आपका एवं लाजिक का खाता एक ही था क्योंकि उस समय आपका खाता सक्रिय न होकर लाजिक नाम वाला खाता सक्रिय था इसलिये मैनें लाजिक को कई चेतावनियां दी क्योंकि आप उसके छदम रुप चेक युजर टेस्ट के आधार पर सिद्ध हो चुके थे। अब मैं आपसे अन्तिम बार निवेदन करुँगा कि कृपया इस विषय पर मेरा एवं अन्य सदस्यों का समय ना नष्ट करें। कोई छदम खाते से किसी को परेशान करना कोई अपराध नहीं है बस विकिपीडिया पर इसकी अनुमति नहीं क्योंकि हम सब यहां एक ज्ञानकोष बनाने आये है। और मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि ये प्रशासक या प्रबन्धक कुछ भी नहीं होता। ये केवल कुछ टूल्स है जो कुछ अतिसक्रिय सदस्यों को दिये जाते है जिससे वह कुछ आवश्यक तकनीकी एवं मैंन्टिनेंस कार्य कर सके, जैसा कि अनिरुद्ध जी ने बहुत समय पहले कहा था कि प्रशासक सदस्य वर्ग का नाम व्यवस्थापक होना चाहिये मैं इस बात से १००% सहमत हूँ। आपके चेक यूजर टेस्ट हो जाने के बाद एवं आपको ब्लाक करने से ३ माह पहले मैनें ईमेल द्वारा इसकी सूचना गुंजन वर्मा एवं अनुनाद जी को दे दी थी कि चेक युजर टेस्ट में आप एवं लाजिक एक ही सदस्य सिद्ध हुए है। मैनें काफि प्रतिक्षा कि लाजिक अपनी गतिविधियां सुधार ले परन्तु ऐसा नहीं हुआ फिर उसे बताया गया कि उसका एवं राजीवमास का खाता छदम है एवं उसे चेतावनियाँ भी दी गयी फिर चौपाल पर भी चेतावनी जारी की गयी। जैसा कि लाजिक आपका मित्र था और उसने आपको बताया था तो आपको उसी समय आना चाहिये था परन्तु मेरे ईमेल करने के वाबजूद आप नहीं आये। खैर अब इन सब बातों को भूलकर हिन्दी विकि में सकारात्मक योगदान दें, विकि का हर पाठक हम सभी सक्रिय सदस्यों प्रशासक या प्रबन्धक के रुप में नहीं अपितु हमारे योगदानों के लिये याद करेगा। आपको भूगोल के लिए, अनिरुद्ध जी को समाचारों के लिये, अनुनाद, दिनेश, Hunzalal एवं आशीष जी को कई अच्छे लेख बनाने के लिये, मुझे कई तकनीकी सुधार हिन्दी विकि का देवनागरि टूल एवं अन्य टूल्स बनाने के लिये एवं इसी प्रकार अन्य सभी सदस्य जो कई प्रकार से इस ज्ञानकोश को बनाने में लगे है उन सबके ऋणी आप, मैं एवं समस्त विकिपाठक है। आप लाजिक है या नहीं मुझे अब इस बात से कोई मतलब नहीं, आपके अन्दर मैनें एक सकारात्मक ऊर्जा देखी की आप में अभी भी योगदान देने हेतु तत्त्परता है जिसे देखकर मैनें आपका खाता अवरोधन मुक्त कर दिया। अब इस प्रकार बार बार टिप्पनियाँ देकर शायद आप मेरे इस निर्णय को गलत साबित कर रहे है, पहले मैं आपको यह बता दूं कि विकि पर सम्पादन से अवरोधित होना कोई जेल या बड़ी सजा नहीं इसे केवल विकि को संचालित करने में जब कोई खाता समस्याएं उत्पन्न करता है या विकिनीतियों का पालन नहीं करता तब इसका उपयोग किया जाता है। मुझे आशा है कि अब आप मेरी किसी भी टिप्पणी को नकरात्मक नलेते हुए इस चर्चा को आगे नहीं बढा़येंगे। आपका पुन नयी ऊर्जा के साथ हिन्दी विकि पर स्वागत है। शुभकामनाएँ--Mayur (talk•Email) 18:55, 17 अगस्त 2011 (UTC)
- मेरे विचार में, इस चर्चा को रोककर ये आशा करनी चाहिये, कि राजीव जी अपने अवरोधमुक्त हुए खाते पर संपादन आरंभ/जारी करें। जैसी लगन व कार्य क्षमता कि उनसे उम्मीद है, उसके अनुरूप कार्य स्तर में परिंणाम मिलेंगे... तथा आगे कालांतर में इस आधार पर अधिकार वर्धन किया जा सकता है। तब तक संपादन जारी रखें... आशा है इस बात पर किसी को असहमति नहीं होगी, न ही वर्तमान स्थिति में संपादन करने में कोई कठिनाई हैं। अतः इस वार्त्ता को विराम मिलेगा इस अपेक्षा सहित पूर्ण विराम लगाता हूं।--प्रशा:आशीष भटनागरवार्ता 06:52, 18 अगस्त 2011 (UTC)
- पहली बात आपको मैनें कभी भी मेरे लेख पर कोई समर्थन करने हेतु ईमेल नहीं लिखा, दूसरी बात विकि पर ऐसी कोई नीति नहीं जिसमें अवरोधित किये जाने वाले सदस्य को ईमेल करने का प्रावधान हो, आपको ब्लाक करने से पहले हमनें कुछ विकिनीतिया बनायी थी जिसे १० सदस्यओं के समर्थन के साथ लागु किया गया था उसमें छदम खाते की नीति के अनुसार इस आधार पर किसी भी सदस्य जिस पर आपको सन्देह हो, को एक चेतावनी अवश्य दें। यदि इसके बाद भी वह अपना व्यवहार नहीं छोड़ता तो उसके समस्त खाते ब्लॉक किये जा सकते है। मैंने लाजिक को एक नहीं कई चेतावनियां दी, चौपाल पर भी यह सन्देश दिया गया। तब जाकर लाजिक के समस्त खाते जिसमें आपका खाता शामिल था उसे भी अवरोधित किया गया। राजीव जी अब मैं आपसे यह अन्तिम बार निवेदन कर रहा हूँ कि आप लाजिक है या नहीं इससे हमें कोई मतलब नहीं, यह बात अब ६-७ माह पुरानी हो चुकी है। आपके हिन्दी विकि को पुन समृद्ध बनाने के सकल्प नें मुझे आपको अवरोधन से मुक्त करने हेतु प्रेरित किया। आपका खाता चेक युजर टेस्ट के आधार पर अवरोधित किया गया था इसके अनुसार आपका एवं लाजिक का खाता एक ही था क्योंकि उस समय आपका खाता सक्रिय न होकर लाजिक नाम वाला खाता सक्रिय था इसलिये मैनें लाजिक को कई चेतावनियां दी क्योंकि आप उसके छदम रुप चेक युजर टेस्ट के आधार पर सिद्ध हो चुके थे। अब मैं आपसे अन्तिम बार निवेदन करुँगा कि कृपया इस विषय पर मेरा एवं अन्य सदस्यों का समय ना नष्ट करें। कोई छदम खाते से किसी को परेशान करना कोई अपराध नहीं है बस विकिपीडिया पर इसकी अनुमति नहीं क्योंकि हम सब यहां एक ज्ञानकोष बनाने आये है। और मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि ये प्रशासक या प्रबन्धक कुछ भी नहीं होता। ये केवल कुछ टूल्स है जो कुछ अतिसक्रिय सदस्यों को दिये जाते है जिससे वह कुछ आवश्यक तकनीकी एवं मैंन्टिनेंस कार्य कर सके, जैसा कि अनिरुद्ध जी ने बहुत समय पहले कहा था कि प्रशासक सदस्य वर्ग का नाम व्यवस्थापक होना चाहिये मैं इस बात से १००% सहमत हूँ। आपके चेक यूजर टेस्ट हो जाने के बाद एवं आपको ब्लाक करने से ३ माह पहले मैनें ईमेल द्वारा इसकी सूचना गुंजन वर्मा एवं अनुनाद जी को दे दी थी कि चेक युजर टेस्ट में आप एवं लाजिक एक ही सदस्य सिद्ध हुए है। मैनें काफि प्रतिक्षा कि लाजिक अपनी गतिविधियां सुधार ले परन्तु ऐसा नहीं हुआ फिर उसे बताया गया कि उसका एवं राजीवमास का खाता छदम है एवं उसे चेतावनियाँ भी दी गयी फिर चौपाल पर भी चेतावनी जारी की गयी। जैसा कि लाजिक आपका मित्र था और उसने आपको बताया था तो आपको उसी समय आना चाहिये था परन्तु मेरे ईमेल करने के वाबजूद आप नहीं आये। खैर अब इन सब बातों को भूलकर हिन्दी विकि में सकारात्मक योगदान दें, विकि का हर पाठक हम सभी सक्रिय सदस्यों प्रशासक या प्रबन्धक के रुप में नहीं अपितु हमारे योगदानों के लिये याद करेगा। आपको भूगोल के लिए, अनिरुद्ध जी को समाचारों के लिये, अनुनाद, दिनेश, Hunzalal एवं आशीष जी को कई अच्छे लेख बनाने के लिये, मुझे कई तकनीकी सुधार हिन्दी विकि का देवनागरि टूल एवं अन्य टूल्स बनाने के लिये एवं इसी प्रकार अन्य सभी सदस्य जो कई प्रकार से इस ज्ञानकोश को बनाने में लगे है उन सबके ऋणी आप, मैं एवं समस्त विकिपाठक है। आप लाजिक है या नहीं मुझे अब इस बात से कोई मतलब नहीं, आपके अन्दर मैनें एक सकारात्मक ऊर्जा देखी की आप में अभी भी योगदान देने हेतु तत्त्परता है जिसे देखकर मैनें आपका खाता अवरोधन मुक्त कर दिया। अब इस प्रकार बार बार टिप्पनियाँ देकर शायद आप मेरे इस निर्णय को गलत साबित कर रहे है, पहले मैं आपको यह बता दूं कि विकि पर सम्पादन से अवरोधित होना कोई जेल या बड़ी सजा नहीं इसे केवल विकि को संचालित करने में जब कोई खाता समस्याएं उत्पन्न करता है या विकिनीतियों का पालन नहीं करता तब इसका उपयोग किया जाता है। मुझे आशा है कि अब आप मेरी किसी भी टिप्पणी को नकरात्मक नलेते हुए इस चर्चा को आगे नहीं बढा़येंगे। आपका पुन नयी ऊर्जा के साथ हिन्दी विकि पर स्वागत है। शुभकामनाएँ--Mayur (talk•Email) 18:55, 17 अगस्त 2011 (UTC)
मै भी इस विवाद को समाप्त करना चाहता हूं, कुछ पुराने संबंधो के कारण मै लेखन समर्थन पर अधिक नहीं बता सकता. मै नही आया ये बात आपको ज्यादा मालुम होगी . मेरा पासवर्ड जो आप जैसे ही किसी ने मुझे वापस दिया, पहले मै यहाँ कतई भी लागिन नहीं कर पा रहा था और ये शिकायत मैंने बहुत पहले कर दी थी इस प्रकार का टूल्स कोई माहिर हि लगा सकता था. खैर ज़रा लाजिक कि क्या खता थी जिसमे मुझे भी आपने लपेट लिया, ज़रा मुझे भी बताने का कष्ट करेंगे? मै यह सवाल एक प्रशासक से कर रहा हूं जिसने एक प्रबंधक को ही प्रतिबंधित कर दिया, तीन महीने पहले दूसरो को तो बताया लेकिन मुझे कभी नहीं बताया कि मेरे खाते का गलत प्रयोग हो रहा हैं. एक पुराने लेखक होने के नाते मुझे बताए कि लाजिक की क्या खता थी कि उसके साथ एक प्रबंधक को भी ब्लोक कर दिया गया यहाँ तक कि मेरे पेज पर लिख दिया गया कि यह सदस्य प्रतिबंधित है . हमने भी अनेक लेखकों को प्रतिबन्धि किया लेकिन इस तरीके से तानाशाही नही कि, मै आपसे सवाल कर रहा हु क्योकी ये आपने किया और प्रशासक हिने के नाते यह आपका कर्तव्य बनता है कि अपनी करनी को सही साबित करे, मेरी जो मानहानी हुई वो अलग बात है --राजीवमास (वार्ता) 14:52, 18 अगस्त 2011 (UTC)