वार्ता:बाबा बिशनदास मंदिर निमोठ

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 4 वर्ष पहले by Navneet Yadav Lecturer in topic सरकारी विद्यालय

सरकारी विद्यालय[संपादित करें]

निमोठ ग्राम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित है, विद्यालय परिसर बेहद साफ सुथरा व हरियाली से भरपूर है। विद्यालय का समस्त स्टाफ श्री चरण पाल जी प्रिंसिपल के सशक्त मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व उनकी कामयाबी के लिए नए सोपान छूने के लिए प्रयासरत हैं। ग्रामवासी बेहद श्रद्धा भाव से बाबा बिशन दास के मंदिर में तन मन धन से अपना योगदान देते हैं उसी प्रकार विद्या कि इस मंदिर में भी ग्राम वासियों को तन मन धन से सहयोग देना चाहिए। विद्यालय में अगर किसी संसाधन की कमी नजर आती है तो यथासंभव आर्थिक सहयोग करके गांव के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। समृद्ध ग्रामवासियों को कक्षा-कक्ष में डिजिटल बोर्ड, प्रोजेक्टर, पंखे, इलेक्ट्रिक वायरिंग, दीवारों पर पेंटिंग आदि का काम करवाने के लिए आगे आना चाहिए। आइए हम सब मिलकर क्यों ना अपने इस खूबसूरत गांव को हरियाणा का आदर्श गांव बनाने का बीड़ा उठाएं! नवनीत यादव, ग्रामवासी Navneet Yadav Lecturer (वार्ता) 23:49, 26 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें