वानर
पठन सेटिंग्स
वानर का अर्थ बंदर होता था
मूल
[संपादित करें]वानर शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है - 1. वन 2. नर।
इसका शाब्दिक अर्थ होता है - "वन में रहने वाला नर"। यानि जो प्राणी वन में रहते हैं उन्हें वानर कहते हैं। इसी तथ्य के आधार पर महात्मा रामचन्द्र वीर ने "हनुमान जी की जाति वानर बतायी है और इसी आधार पर राजस्थान के विराटनगर में नर स्वरुप में हनुमान जी की मूर्ति वज्रांग मन्दिर मे स्थापित की है। यह मन्दिर पूरे भारतवर्ष मे हनुमान जी के अन्य मन्दिरों से अलग है।
अन्य अर्थ
[संपादित करें]"वानर" शब्द का अर्थ कभी-कभी सीधा "बन्दर" भी निकाला जाता है।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]यह हिन्दू पुराण-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |